तृणमूल और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में संघर्ष

सिलीगुड़ी/चोपड़ा : पंचायत चुनाव की समाप्ति के एक सप्ताह से ज्यादा बीत गये हैं. लेकिन अभी भी राजनीतिक हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. उत्तर दिनाजपुर जिला अंतर्गत चोपड़ा थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात कांग्रेस व तृणमूल समर्थकों में भिड़ंत हो गयी. घटना में बम-गोली भी चली. इस घटना में एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2018 2:04 AM
सिलीगुड़ी/चोपड़ा : पंचायत चुनाव की समाप्ति के एक सप्ताह से ज्यादा बीत गये हैं. लेकिन अभी भी राजनीतिक हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. उत्तर दिनाजपुर जिला अंतर्गत चोपड़ा थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात कांग्रेस व तृणमूल समर्थकों में भिड़ंत हो गयी. घटना में बम-गोली भी चली. इस घटना में एक की मौत हो गयी है जबकि दूसरे की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
घटना के बारे में प्राप्त जानकारी के यह घटना उत्तर दिनाजपुर जिला अंतर्गत चोपड़ा थाना क्षेत्र के दासपाड़ा ग्राम पंचायत के चोपड़ामाड़ी इलाके में घटी. घटना के बाद इलाके में तनाव बना हुआ है. जानकारी के मिलने बाद चोपड़ा से घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा. घायलों को इस्लामपुर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां से चिकित्सकों ने उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा के दौरान एक की मौत हो गयी है. जबकि दूसरे की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
कांग्रेस का पुलिस पर आरोप
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि उनके कार्यकर्ता पुलिस की गोली से घायल हुए हैं. स्थानीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दासपाड़ा ग्राम पंचायत के चोपड़ामाड़ी इलाके में एक तृणमूल कार्यकर्ता के घर पर दो कांग्रेसकर्मियों ने हमला कर दिया. आरोप है जानकारी के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस के उपर कांग्रसकर्मियों ने बम-गोली से हमला कर दिया.
हालांकि कांग्रेसकर्मियों का आरोप है कि पुलिस की गोली लगने से अमीरूल इस्लाम व अरीफुल इस्लाम नामक दो कार्यकर्ता घायल हो गये हैं. वहीं पुलिसकर्मियों का कहना है कि कांग्रस व तृणमूल के बीच संघर्ष की घटना हुई है. इसमें दो लोग घायल हुए हैं. दोनों को इस्लामपुर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल पर पुलिस पिकेट बनाया गया है. पुलिसकर्मी स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version