सिलीगुड़ी : दो युवक गिरफ्तार कई बाइक भी बरामद

फूलबाड़ी इलाके में पुलिस की छापेमारी सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी में एक और बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. इस सिलसिले में दो लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी सिलीगुड़ी तथा इसके आसपास के इलाकों में धावा बोलकर कई चोरों को गिरफ्तार किया गया था. उसके बाद भी बाइक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2018 5:24 AM
फूलबाड़ी इलाके में पुलिस की छापेमारी
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी में एक और बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. इस सिलसिले में दो लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी सिलीगुड़ी तथा इसके आसपास के इलाकों में धावा बोलकर कई चोरों को गिरफ्तार किया गया था. उसके बाद भी बाइक चोरी की घटना नहीं रूक रही थी. पुलिस को और भी कुछ बाइक चोर गिरोह के शहर में सक्रिय होने का संदेह था. पुलिस इस गिरोह का भंडाफोड़ करने में काफी दिनों से लगी हुई थी.
आखिरकार शुक्रवार को गिरोह के दो सदस्यों को दबोच लिया गया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के अधीन एनजेपी थाना पुलिस ने फूलबाड़ी मोड़ से दो युवकों को गिरफ्तार किया. यह दोनों एक बाइक में सवार होकर कहीं जा रहे थे. पुलिस को पहले से ही इसकी गुप्त सूचना मिली हुई थी. उसके बाद पुलिस ने फूलबाड़ी मोड़ में धावा बोलकर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार आरोपियों के नाम मोहम्मद नासिर तथा मेजो अली है. इसमें से मेजा अली फूलबाड़ी संलग्न जटियाखाली के प्रधानपाड़ा इलाके का रहने वाला है, जबकि मोहम्मद नासिर चटेरहाट के चर्चपाड़ा का निवासी है. पुलिस ने जब इनसे बाइक के दस्तावेजों की मांग की तो वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका. इससे स्पष्ट हो गया कि बाइक चोरी की है. उसकी निशानदेही पर और भी कई बाइक बरामद किये गये हैं.
दोनों आरोपियों को तब गिरफ्तार किया गया जब दोनों चोरी की बाइक से जटियाखाली से चटेरहाट जा रहे थे. इनसे कड़ाई से पूछताछ की गई. इन दोनों ने चोरी के बाइक की और कई जानकारी पुलिस को दी. उसके बाद पुलिस ने इनकी निशानदेही पर फूलबाड़ी के विभिन्न इलाकों में छापामारी की और चोरी के कई बाइक बरामद कर लिये.

Next Article

Exit mobile version