17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा युवा मोर्चा ने निकाली विरोध रैली, प्रीसाइडिंग ऑफिसर के हत्यारों को सजा दिलाने की मांग

सिलीगुड़ी : पश्चिम बंगाल में आयोजित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान जिस तरीके से हिंसा फैलाया गया, वह काफी निंदनीय है. इसके अलावे चुनाव के दौरान प्रीसाइडिंग ऑफिसर राजकुमार राय की रहस्यमयी तरीके से मौत की घटना के विरोध में व हत्यारों को पहचान कर सजा दिलाने की मांग को लेकर शुक्रवार को भारतीय जनता […]

सिलीगुड़ी : पश्चिम बंगाल में आयोजित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान जिस तरीके से हिंसा फैलाया गया, वह काफी निंदनीय है. इसके अलावे चुनाव के दौरान प्रीसाइडिंग ऑफिसर राजकुमार राय की रहस्यमयी तरीके से मौत की घटना के विरोध में व हत्यारों को पहचान कर सजा दिलाने की मांग को लेकर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला कमेटी की ओर से एक विरोध रैली का आयोजन किया गया.
रैली कंचनजंघा स्टेडियम के स्विमिंग पूल से शुरू होकर शहर के विभिन्न इलाकों का परिभ्रमण किया. उक्त विरोध रैली में पार्टीकर्मियों ने जमकर नारेबाजी की. रैली के अंत में बीजेवाईएम के सिलीगुड़ी संगठनिक जिला कमेटी के अध्यक्ष राज भट्टाचार्य ने बताया कि राज्य में पिछले दिनों संपन्न हुए पंचायत चुनाव में जिस तरीके से अशांति फैलाई गई, वह काफी निंदनीय है. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान 23 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी.
जिसमें एक प्रीसाइडिंग ऑफिसर राजकुमार राय भी थे. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राजकुमार राय ने आत्महत्या नहीं किया था बल्कि उनकी हत्या की गई. रैली के माध्यम से श्री भट्टाचार्य ने आरोपियों को चिह्नित कर उनके उपर कड़ी से कड़ी कार्यवाई करने की मांग की. एक सवाल के जबाब में श्री भट्टाचार्य ने बताया कि चुनाव आयोग के अधीन जब कोई भी व्यक्ति चुनाव संपन्न कराने जाता है तो चुनाव आयोग के साथ ही 20 लाख रुपये का बांड फिक्स होता है. लेकिन उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि राजकुमार राय के क्षेत्र में सरकार उनके परिवार को 5 लाख रुपया देकर भ्रमित करने का प्रयास कर रही है. उस रैली में पार्टी के अन्य नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें