मारवाड़ी युवा मंच का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
जयगांव : भारत-भूटान का सीमांत शहर जयगांव स्थित हनुमान मंदिर धर्मशाला में रविवार को मारवाड़ी युवा मंच के स्थानीय शाखा का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. इस समारोह की अध्यक्षता एसडी अग्रवाल ने की. सभा में सिलीगुड़ी मारवाड़ी युवा मंच महिला यूनिट की अघ्यक्ष जया पेडिवाल, विनोद गर्ग, कमल शर्मा, मांगीलाल बोथरा आदि उपस्थित […]
जयगांव : भारत-भूटान का सीमांत शहर जयगांव स्थित हनुमान मंदिर धर्मशाला में रविवार को मारवाड़ी युवा मंच के स्थानीय शाखा का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. इस समारोह की अध्यक्षता एसडी अग्रवाल ने की. सभा में सिलीगुड़ी मारवाड़ी युवा मंच महिला यूनिट की अघ्यक्ष जया पेडिवाल, विनोद गर्ग, कमल शर्मा, मांगीलाल बोथरा आदि उपस्थित थे.
मारवाड़ी युवा मंच के जयगांव शाखा के पुरुष वर्ग और महिला वर्ग के नये कमेटी का गठन कर शपथ ग्रहण कराया गया. पुरुष वर्ग के सभापति जयंत मुद्रा, सचिव प्रशांत अग्रवाल, सचिव अनूप मित्तल, कोषाध्यक्ष शिक्षित बंसल एवं महिला वर्ग में सभापति उमादेवी शर्मा, उपसभापति कृष्णा मित्तल, उपसभापति अन्नू अग्रवाल, सचिव रेखा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सरिता राठी का चयन नये कमेटी के लिए किया गया है.
मारवाड़ी युवा मंच अंतर्गत जयगांव शाखा के महिला और पुरुष वर्ग के नये सदस्यों का शपथ ग्रहण कराया गया. सदस्यों ने समिति के नियम, संविधान को पालन करने की शपथ ली. इन लोगों ने लोक कल्याण एवं राष्ट्रहित, समाजहित के नियम को पालन करने के लिए प्रतिबद्धता जतायी. सचिव रेखा अग्रवाल ने कहा कि जयगांव की शक्ति शाखा विगत एक साल से जनहित का काम कर रही है. इस संस्था ने शहर व आसपास के क्षेत्रों में सफलता पूर्वक लोगों के हितों के लिए कार्य किया है. कार्यक्रम की शुरूआत किरण भुराले ने गणेश बंदना गाकर की. वहीं सचिव प्रशांत अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया.