धूपगुड़ी: अग्निकांड पीड़ित व्यवसायियों का होगा पुनर्वास
धूपगुड़ी : धूपगुड़ी में अग्निकांड की घटना में क्षतिग्रस्त व्यवसायियों के पुनर्वास के लिए मार्केट कॉमप्लेक्स बनाया जायेगा. रविवार को उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष ने क्षतिग्रस्त इलाके का मुआयने के बाद यह आश्वासन दिया. साथ ही इस दौरान क्षतिग्रस्त व्यवसायी अपना व्यवसाय चला सके, इसके लिए बंदोबस्त करवाने की बात कही. कॉम्प्लेक्स के […]
धूपगुड़ी : धूपगुड़ी में अग्निकांड की घटना में क्षतिग्रस्त व्यवसायियों के पुनर्वास के लिए मार्केट कॉमप्लेक्स बनाया जायेगा. रविवार को उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष ने क्षतिग्रस्त इलाके का मुआयने के बाद यह आश्वासन दिया. साथ ही इस दौरान क्षतिग्रस्त व्यवसायी अपना व्यवसाय चला सके, इसके लिए बंदोबस्त करवाने की बात कही.
कॉम्प्लेक्स के लिए मंत्री ने व्यवसायियों से खाली जमीन की मांग की. व्यवसायियों ने भी तत्परता दिखाते हुए उसी समय खाली जमीन दिखा दिया. मंत्री के साथ नगरपालिका के वाइस चेयरमैन राजेश सिह सहित अन्य उपस्थित थे.
उल्लेखनीय है कि बीते शनिवार तड़के धूपगुड़ी ब्लॉक के नतुन शालबाड़ी बाजार में अग्निकांड की घटना में 14 दुकानें जलकर राख हो गया. घटना में लगभग 60 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. लेकिन 48 घंटे बीत जाने के बाद भी अगलगी के कारणों का पता नहीं चल पाया है. व्यवसायियों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. इसके लिए नतुन शालबाड़ी के सोनातला हाट व्यवसायी समिति की ओर से बीडीओ के पास लिखित आवेदन दिया गया है. रविवार को मंत्री रवींद्रनाथ घोष के पास व्यवसायियों ने पुनर्वास की मांग की. मंत्री ने उनके अनुरोध को मानते हुए नया मार्केट कॉम्प्लेक्स बनाने का आश्वासन दिया है.
व्यवसायियों ने बताया कि सोनातला बाजार में काली मंदिर के सामने जिला परिषद की खाली जमीन है. वहीं पर खुले में बाजार लगाया जाता है. उसी स्थान पर मार्केट बनाने की मांग रखी गयी. मंत्री ने उस जमीन का मुआयना किया. मंत्री रवींद्रनाथ घोष ने बताया कि जो स्थान मार्केट कॉम्प्लेक्स के लिए दिखाया गया है, वह काफी छोटा है. क्षतिग्रस्त स्थान के साथ उस जमीन को मिलाकर दो कॉम्प्लेक्स में स्टॉल बनाया जायेगा. मंत्री ने आगे कहा कि ब्लॉक प्रशासन की ओर से तिरपाल दिया गया है. साथ ही इलाके को टीन से घेरकर अस्थायी तौर पर दुकान बनाने की बात कही गयी है.