ट्रेन से कटकर एक की मौत
खोरीबारी : खोरीबारी थाना अंतर्गत देवीगंज सिंघियाजोत मानव रहित समपार फाटक के समीप एक व्यक्ति के ट्रेन से कट जाने से मौत हो गयी . जानकारी के अनुसार अधिकारी स्टेशन से लगभग आठ किलोमीटर की दूरी पर गलगलिया स्टेशन के करीब सिलिगुड़ी-अलुआबारी रेलखंड पर रविवार की सुबह करीब 5 बजे ट्रेन से कटकर एक अज्ञात […]
खोरीबारी : खोरीबारी थाना अंतर्गत देवीगंज सिंघियाजोत मानव रहित समपार फाटक के समीप एक व्यक्ति के ट्रेन से कट जाने से मौत हो गयी . जानकारी के अनुसार अधिकारी स्टेशन से लगभग आठ किलोमीटर की दूरी पर गलगलिया स्टेशन के करीब सिलिगुड़ी-अलुआबारी रेलखंड पर रविवार की सुबह करीब 5 बजे ट्रेन से कटकर एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गयी. उक्त घटना सुबह गलगलिया रेलवे स्टेशन से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर देवीगंज सिंघियाजोत रेल गेट के
समीप घटी.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह करीब 5 बजे उक्त व्यक्ति रेलवे लाइन से जा रहा था. तभी अचानक उस लाइन पर सिलीगुड़ी की तरफ से आ रही एक ट्रेन ने उक्त व्यक्ति को धक्का मार दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही रेल पुलिस मौके पर पहुंच कर कारवाई में जुट गयी .
जीआरपी ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया एवं रेल पुलिस के अधिकारी इस घटना की जांच कर रही है.