कांग्रेस ने कालियागंज में निकाली प्रतिवाद रैली

कालियागंज : रायगंज के विधायक तथा जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहित सेनगुप्ता को हत्या सहित गैर जमानती झूठे मामलों में फंसाने के आरोप पर जिला कांग्रेस ने विरोध रैली निकाली. सोमवार दोपहर को जिला कांग्रेस की ओर से कालियागंज में विरोध रैली निकाली गयी. यह कालियागंज थाना पहुंची और थाने का घेराव किया गया. उल्लेखनीय है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2018 3:52 AM
कालियागंज : रायगंज के विधायक तथा जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहित सेनगुप्ता को हत्या सहित गैर जमानती झूठे मामलों में फंसाने के आरोप पर जिला कांग्रेस ने विरोध रैली निकाली. सोमवार दोपहर को जिला कांग्रेस की ओर से कालियागंज में विरोध रैली निकाली गयी. यह कालियागंज थाना पहुंची और थाने का घेराव किया गया.
उल्लेखनीय है कि पंचायत चुनाव के दिन बड़ुआ ग्राम पंचायत के भागडुमुर इलाके में कांग्रेस व तृणमूल के बीच हिंसक झड़प हुई थी. जिसमें एक तृणमूल कार्यकर्ता की मौत हो गयी थी. तृणमूल के अनुप कर ने कांग्रेस विधायक मोहित सेनगुप्ता के खिलाफ रायगंज थाने में हत्या की शिकायत दर्ज करवायी. इसके आधार पर मोहित सेनगुप्ता के खिलाफ अवैध हथियार रखने, विस्फोट व हत्या सहित कई मामले दर्ज किये गये. इसके खिलाफ सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कालियागंज थाने का घेराव किया. कालियागंज के टाउन कांग्रेस अध्यक्ष सुजीत दत्ता सहित अन्य ने प्रतिवाद सभा को संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version