इन्द्रमणि राई को सौंपा गया सांगठनिक सचिव का कार्यभार
दार्जिलिंग : इन्द्रमणि राई को आज सौंपा गया मोर्चा दार्जिलिंग महकमा समिति की सांगठनिक सचिव का कार्यभार. पिछले कुछ दिनों पहले गोरामुमो के वरिष्ठ नेता इन्द्रमणि राई ने गोजमुमो का दामन थाम लिया था. मोर्चा अध्यक्ष विनय तामांग ने पार्टी में स्वागत करते हुये पार्टी का झण्डा सौंपा था. इन्द्रमणि राई मोर्चा में शामिल होने […]
दार्जिलिंग : इन्द्रमणि राई को आज सौंपा गया मोर्चा दार्जिलिंग महकमा समिति की सांगठनिक सचिव का कार्यभार. पिछले कुछ दिनों पहले गोरामुमो के वरिष्ठ नेता इन्द्रमणि राई ने गोजमुमो का दामन थाम लिया था. मोर्चा अध्यक्ष विनय तामांग ने पार्टी में स्वागत करते हुये पार्टी का झण्डा सौंपा था.
इन्द्रमणि राई मोर्चा में शामिल होने के बाद मोर्चा दार्जिलिंग महकमा समिति की बैठक सम्पन्न हुई थी, जिसमें इन्द्रमणि राई को महकमा समिति की सांगठनिक सचिव का कार्य भार सौंपा गया है. यह जानकारी मोर्चा महकमा समिति के अध्यक्ष आलोक कान्त मणि थुलुंग ने दी है. स्थानीय पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से रूबरू होते हुये अध्यक्ष थुलुंग ने कहा कि आज से कुछ साल पहले इन्द्रमणि राई के साथ मिलकर मैने संगठन बनाया था. उस वक्त इन्द्रमणि राई विद्यार्थी संगठन के केन्द्रीय वरिष्ठ नेता के पद पर थे और काफी सालों के बाद उनके साथ मैंने दोबारा संगठन का काम करने का अवसर प्राप्त हुआ है.
यह मेरे लिये खुशी की बात है. इसी तरह से इन्द्रमणि राई ने पत्रकारों को सम्बोधन करते हुये कहा कि गोरामुमो में संगठन का काम करने के लिये आजादी नहीं है, इसलिए मैने गोजमुमो का दामन था. जिस समय सुवास घीसिंग गोरामुमो के अध्यक्ष पद पर थे उस दौरान पार्टी में अनुशासन से लेकर काम करने की आजादी थी. लेकिन सुवास घीसिंग के निधन के बाद पार्टी में आजादी नहीं है.
मै सुवास घीसिंग को अपना राजनीतक गुरू मानता हूं परन्तू उनके निधन के बाद पार्टी बदल गयी है. इसलिए मैं गोरामुमो को छोड़कर मोर्चा में आया हूं. गोजमुमो प्रवक्ता सन्दीप छेत्री ने कहा है कि गोजमुमो में सभी के लिए दरवाजा खुला है. अगर कोई गोजमुमो में शामिल होता है तो उसका स्वागत है.