काश! लगातार आती रहें मुख्यमंत्री

कालिम्पोंग : रोजाना सड़क की दुर्दशा से जूझने वाले लोगों को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कालिम्पोंग दौरे के बाद राहत मिल गयी है. स्थानीय नागरिकों ने इसके मरम्मत के लिए कई बार प्रशासन से गुहार लगायी थी, लेकिन कोई असर नहीं हुआ. आम यात्रियों व वाहनों से गुजरने वालों को हमेशा दुर्घटना का भय लगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2018 4:00 AM
कालिम्पोंग : रोजाना सड़क की दुर्दशा से जूझने वाले लोगों को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कालिम्पोंग दौरे के बाद राहत मिल गयी है. स्थानीय नागरिकों ने इसके मरम्मत के लिए कई बार प्रशासन से गुहार लगायी थी, लेकिन कोई असर नहीं हुआ. आम यात्रियों व वाहनों से गुजरने वालों को हमेशा दुर्घटना का भय लगा रहता था. परंतु जब मुख्यमंत्री के आने की खबर मिली तो पूरा प्रशासन गड्ढ़े को भरने के लिए तत्पर हो गया.
ऐसे ही गड्ढ़ों के फोटो के साथ सोशल मीडिया में डालने वाले एवं कई लोगो के मुह से कहते सुना गया, काश… मुख्यमंत्री का कालिम्पोंग दौरा लगातार होता रहे. मुख्यमंत्री के कालिम्पोंग भ्रमण को देखते हुए हाइवे का सौंदर्यीकरण का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है. इतने दिनों तक हाइवे 10 के विभिन्न जगहों पर बने गडढ़े से रोजाना आवागमन करने वाले वाहन चालकों समेत यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी. मुख्यमंत्री के आगमन के कुछ दिनों पहले से ही रास्तों गड्ढ़ों को भरने के काम में पीडब्लूडी लगा हुआ है. मुख्यमंत्री के आगमन की खबर के साथ ही पीडब्ल्यूडी व एनएच 10 विभाग के ठेकेदार अपने-अपने क्षेत्र में मरम्मत कार्य में लगे हुए हैं.
विशेषकर बाघपुल से तीस्ता एवं तीस्ता से डेलो तक रास्ता मरम्मती का कार्य शुरू कर दिया गया. इसकी जानकारी देते हुए एनएच के विभागीय अभियंता उत्तम प्रधान ने कहा कि हाइवे 10 को संपूर्ण रूप से सुगम एवं सुरक्षित बनाया जा रहा है. इसके साथ ही शहर के 9 माइल में गड्डो से परेशान रहने वाले लोगों को राहत मिली है. 9 माइल, पोस्ट ऑफिस, नोवेल्टी, मैन रोड, ऋ षि रोड, समेत कई जगहों पर गड्ढ़े भर दिये गये हैं. इसके साथ ही डेलो तक जाने वाले रास्ते की कारपेटिंग के साथ सौन्दर्यीयकरण भी हो चुका है.