12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुवार्स में आंधी-तूफान ने मचायी तबाही, सैकड़ों मकानों को क्षति, िबजली के पोल उखड़े, पूरे इलाके की बत्ती गुल

नागराकाटा : डुवार्स के कई इलाकों में आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचायी है. तबाही का आलम यह है कि 24 घंटे बाद भी स्थिति सामान्य नहीं हुई है. प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सबसे अधिक नुकसान जिले के नागराकाटा तथा मटेली ब्लॉक में हुआ है. इन इलाकों के सुल्कापाड़ा,लुकसान और बिधाननगर ग्राम पंचायत […]

नागराकाटा : डुवार्स के कई इलाकों में आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचायी है. तबाही का आलम यह है कि 24 घंटे बाद भी स्थिति सामान्य नहीं हुई है. प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सबसे अधिक नुकसान जिले के नागराकाटा तथा मटेली ब्लॉक में हुआ है.
इन इलाकों के सुल्कापाड़ा,लुकसान और बिधाननगर ग्राम पंचायत आदि इलाकों में तूफान ने काफी तबाही मचायी है. सैकड़ों घरों को तूफान से नुकसान हुआ है. घरों के टीन की छत उड़ गयी हैं. कई स्थानों पर दीवारें गिर गयी हैं .पेड़ों के गिरने से बिजली के पोल तथा तार को भी नुकसान पहुंचा है .
पूरे इलाके में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गयी है. कितने बिजली के पोल गिर गये हैं इसकी जानकारी बिजली विभाग को भी नहीं है .राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी बड़े बड़े पेड़ गिर गये हैं. जिसकी वजह से इस रूट पर वाहनों की आवाजाही काफी देर तक बंद रही. मंगलवार को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव का काम शुरू किया गया. सड़कों पर गिरे पेड़ काटकर हटाए गये .
उसके बाद कहीं जाकर वाहनों की आवाजाही सामान्य हुई. मिली जानकारी के अनुसार माल के उदलाबाड़ी इलाके में सुपारी के सैकड़ों पर गिर गये हैं. जगह-जगह बिजली के तार भी टूट कर बिखरे पड़े हैं. इन इलाकों में मोबाइल तथा इंटरनेट सेवा पूरी तरह से ठप है. मेटली ब्लाक के सालबाड़ी इलाके में एक आश्रम का छत 200 मीटर दूर जाकर गिरा है.
घरों से टीन की छत उड़ जाने के कारण सैकड़ों लोग बेघर हो गये हैं. इन लोगों ने दूसरे स्थान पर शरण ले रखी है. एसएसबी कैंप को भी भारी नुकसान पहुंचा है. बेघर हुए परिवारों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन की ओर से इनके लिए तिरपाल की व्यवस्था की जा रही है. बिजली विभाग के नागराकाटा के स्टेशन मैनेजर सागर बोस ने बताया है कि कई स्थानों पर बिजली के पोल तथा तार पर पेड़ गिर गये हैं. जिसकी वजह से बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी है.
जबतक इन पेड़ों को काटकर हटा नहीं दिया जाता तब तक बिजली आपूर्ति सामान्य नहीं हो सकती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि तूफान की तेजी इतनी अधिक थी कि कई गाड़ियां उलट गयी. इसके अलावा कई पक्के दीवार भी गिर गये हैं. आंधी तूफान से प्रभावित लोगों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है .सैकड़ों बीघा फसल को भी नुकसान पहुंचा है. प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि स्थिति सामान्य होने में अभी कई दिन लग सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें