27.1 C
Ranchi
Advertisement

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा- पहाड़ की जनता का दिल से चाहती हूं भला

कालिम्पोंग : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने तीन दिवसीय कालिम्पोंग दौरे में विभिन्न विकास बोर्डों द्वारा आयोजति एक कार्यक्रम को संबोधित किया. मंगलवार को सीएम ने कहा कि एवरेस्ट शिखर के प्रथम विजेता तेनजिंग नोर्गे का आज जन्मदिन है. इसी के मद्देनजर हमने आज कालिम्पोंग में विकास बोर्ड के कार्यक्रम रखे हैं. पहाड़ आने पर […]

कालिम्पोंग : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने तीन दिवसीय कालिम्पोंग दौरे में विभिन्न विकास बोर्डों द्वारा आयोजति एक कार्यक्रम को संबोधित किया. मंगलवार को सीएम ने कहा कि एवरेस्ट शिखर के प्रथम विजेता तेनजिंग नोर्गे का आज जन्मदिन है. इसी के मद्देनजर हमने आज कालिम्पोंग में विकास बोर्ड के कार्यक्रम रखे हैं.
पहाड़ आने पर ही तेनजिंग नोर्गे की याद बरबस आ जाती है. वे पार्वत्य क्षेत्र समेत बंगाल एवं हिंदुस्तान का गौरव हैं. इस मौके पर आप लोगों का स्वागत करती हूं. इस दौरान उन्होंने नेपाली में सबका हालचाल पूछा, कहा : तपाईं हरु कस्तो हुनु हुन्छ ? उन्होंने कहा कि वह पहाड़ के लोगों की भलाई चाहती हैं. यहां के नौजवान आगे बढ़ें, उन्नति करें यही वह चाहती हैं. पहाड़ की महिलाएं, सांस्कृतिक टीमों को वह कामयाब देखना चाहती हैं.
सीएम ममता बनर्जी ने कालिम्पोंग को पिछले साल नया जिला बनाये जाने का जिक्र करते हुए बताया कि बुधवार को वे जिला प्रशासनिक बैठक करेंगी. वे साल भर पहाड़ आती रहतीं हैं.
हालांकि पिछले आठ माह वह पहाड़ में कुछ खराब माहौल के चलते नहीं आ पायीं. इस दौरान जो कुछ हुआ उसे वह भूलना चाहतीं हैं. अगर हमारी कोई गलती होती है तो उसको सुधार कर सच्चे दिल से काम करना होता है. हम जरूर चाहते हैं कि पहाड़ के लोग आगे बढ़ें. उन्होंने कहा कि पांच से सात साल बाद अगर कोई नेता चार से आठ माह के लिये पहाड़ में जनजीवन ठप कर देता है तो जनता का दिल भी बैठ जाता है.
बेरोजगारी बढ़ जाती है. खाना नहीं मिलता है, गांव के लोग मुसीबत में होते हैं. विकास के सारे काम ठहर जाते हैं. हम जो आठ माह पीछे हो गये हैं उसकी भरपाई बेहतर काम करके की जा सकती है. इसी के मदद वास्ते वह कालिम्पोंग आयी हैं. वह कालिम्पोंग एक साल में तीन बार आयीं. दार्जिलिंग के पर्यटक कालिम्पोंग भी आना चाहते हैं.
इसलिये यहां पर और भी ज़्यादा पर्यटन स्थल, होम टूरिज्म, इंडस्ट्री होना चाहिए. पहाड़ के युवा संभावनामय होते हैं, उन्हें आगे बढ़ने में हमें मदद करनी चाहिये. पहाड़ को एजुकेशन हब बनाने का काम हम कर रहे हैं.
सीएम ने कहा: बोर्ड की ओर से बहुत सारे घर बनवाये गये, जीटीए को भी एक हजार गीतांजलि योजना के घर मिले. विकास कार्य रुक जाने से पूर्व के जीटए प्रशासन ने इस्तीफा दे दिया जिसके बाद हमने विकास की गति को कायम रखने के लिये नॉमिनेटेड बोर्ड बनाया. उन्होंने कहा कि सभी काम की ऑडिट भी जरूरी है.
कहा कि आईटी, आर्किड, कैक्टस, हॉर्टिकल्चर, फ़ूड प्रोसेसिंग को आगे बढ़ाना है. दार्जिलिंग एवं कालिम्पोंग में पर्यटकों के किये बेहतर कमरे तक नहीं हैं. उन्होंने कहा कि हम कंचनजंघा, मिरिक, चाय बागानों और यहां की जनता को हंसते मुस्कुराते हुए देखना चाहते हैं. वह चाहती हैं कि दार्जिलिंग और कालिम्पोंग भीख मांगकर नहीं बल्कि अपने पैरों पर खड़ा होकर जिंदगी जीये. मुख्यमंत्री ने आज विकास बोर्ड के 66 लोगों को घर के लिए चेक वितरण किया.
पहले चरण में 300 लोगों को मिलेगा जमीन का पट्टा , विवि के लिए जमीन तलाशी जा रही है
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहाड़ के लोगों की विश्वविद्यालय गठन की मांग काफी पुरानी है. लेकिन कल तक किसी ने उस मांग को तरजीह नहीं दी. लेकिन हमारी सरकार मोंगपू में विश्वविद्यालय की स्थापना के लिये जमीन तलाश रही है. दार्जिलिंग में पहली बार हम फॉरेस्ट के लोगो को पट्टा देंगे. पहले चरण में 300 लोगों को पट्टा दिया जायेगा.
आगामी कल लाभा, ऋ षब एवं लोलेगांव के लिए चर्चा करेंगे. शांति कायम रहने से सब काम अच्छा होता है. उन्होंने आज सभी विकास बोर्डों को 96 करोड़ रुपये दिये हैं. पहले भी 597 करोड़ आवंटित किये गये थे. इसका लाभ 47 हजार लोगों को मिला. इस दौरान 19 हजार शौचालय बनाये गये, 70 झोड़ा में सुधार किया गया, हाउसिंग योजना के तहत भी गरीब लोगों को घर दिया गया है. ग्रीन एंड क्लीन मुहिम चलायी गयी. हॉस्टल बनाये गये. इनके अलावा कम्युनिटी डेवलपमेंट हॉल, माउंटेनियरिंग कोर्स शुरू किया गया. वार्षिक खेलकूद के अलावा नाईट स्कूल, क्लीन दार्जिलिंग-ग्रीन दार्जिलिंग अभियान चलाया गया.
14 परियोजनाओं की आधारशिला रखी
सीएम ने आज मंच से 14 विभिन्न परियोजनाओं के लिए आधारशिला रखी. वहीं आठ नयी पारियोजनाओं का उद्घाटन भी किया. आज के कार्यक्रम में मंत्री अरूप बिस्वास, मंत्री गौतम देव, जीटीए के कार्यवाहक चेयरमैन विनय तमांग, उपाध्यक्ष अनित थापा, राज्यसभा सांसद शांता छेत्री, कालिम्पोंग से विधायक सरिता राई, दार्जिलिंग, कालिम्पोंग, कर्सियांग एवं मिरिक नगरपालिका के अध्यक्ष, पुलिस के नए डीजी बीरेंद्र एवं विभिन्न विकास बोर्डों के अध्यक्ष, डीएम डॉ विस्वनाथ, दार्जिलिंग के डीएम गोरामुमो अध्यक्ष मन घीसिंग आदि गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही. कार्यक्रम के दौरान स्वागत भाषण ऑल बोर्ड के चेयरमैन एलएस तामसंग ने दिया जबकि कालिम्पोंग के डीएम डॉ विश्वनाथ ने धन्यवाद ज्ञापित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें