थर्मोकोल के बक्सों को लेकर प्रशासन हरकत में, सिलीगुड़ी के एसडीओ ने जल्द कदम उठाने का दिया था भरोसा
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी शहर में दिन प्रतिदिन प्रदूषण की मात्रा बढ़ती जा रही है. इसे लेकर ना तो आम जनता जागरूक है ना ही प्रशासन की कोई खास दिलचस्पी दिखती है. सिलीगुड़ी शहर के प्रदूषण का स्रोत रेगुलेटेड मार्केट के मछली मंडी को बताया गया है. आरोप है कि मछली मंडी में थर्मोकोल के बक्सों […]
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी शहर में दिन प्रतिदिन प्रदूषण की मात्रा बढ़ती जा रही है. इसे लेकर ना तो आम जनता जागरूक है ना ही प्रशासन की कोई खास दिलचस्पी दिखती है. सिलीगुड़ी शहर के प्रदूषण का स्रोत रेगुलेटेड मार्केट के मछली मंडी को बताया गया है. आरोप है कि मछली मंडी में थर्मोकोल के बक्सों को खुले में जलाया जा रहा है. जिससे की वहां प्रदूषण की मात्रा बढ़ रही है. ज्ञात हो कि गत 25 मार्च तथा 6 मई को इस समस्या को लेकर प्रभात खबर में खबर छपी थी.
तब सिलीगुड़ी के एसडीओ ने इस दिशा में जल्द कार्यवाही का भरोसा दिया था. उसके बाद आज बुधवार को सिलीगुड़ी नगर निगम में मेयर, बोरो कमेटी के चेयरमैन, मेयर पारिषद के सदस्य तथा विभिन्न विभाग के अधिकारियों को लेकर एक बैठक में इस समस्या पर भी बातचीत की गयी. जिसमें सिलीगुड़ी शहर को प्रदूषण मुक्त करने के विभिन्न विषयों पर चर्चा की गयी. इसके साथ ही रेगुलेटेड मार्केट के मछली मंडी में खुले में थर्मोकोल के बक्सों को जलाये जाने समस्या को दूर करने पर जोर दिया गया.
मेयर पारिषद के सदस्य तथा 46 नंबर वार्ड पार्षद मुकुल सेन गुप्ता ने बताया कि रेगुलेटेड मार्केट के मछली मंडी के खुले में थर्मोकोल के बक्सों को जलाने पर प्रतिबंध के लिए उस इलाके में एक थर्मोकोल रीसाइक्लिंग प्लांट बैठाने की योजना है. इस प्लांट के लिए रेगुलेटेड मार्केट व्यवसायी समिति से जगह की मांग की गई है. इसको लेकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से भी बात चल रही है. उन्होंने आगे जानकारी देते हुए कहा कि अगर जमीन मिल जाती है तो बहुत जल्द वहां रीसाइक्लिंग प्लांट लगाने की व्यवस्था करेंगे.