15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीमा पर जारी है विवादों का दौर, विवाद के कारण काफी दिनों से भारत-बांग्लादेश के बीच आयात-निर्यात बंद

सिलीगुड़ी : बांग्लादेश जाने वाले भूटान के ट्रकों को अटकाने के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों को बुधवार जलपाईगुड़ी अदालत में पेश कर दिया गया है. इन दोनों की रिहायी की मांग को लेकर ट्रक चालकों का एक गुट मंगलवार रात से ही न्यू जलपाईगुड़ी थाने में आंदोलन पर […]

सिलीगुड़ी : बांग्लादेश जाने वाले भूटान के ट्रकों को अटकाने के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों को बुधवार जलपाईगुड़ी अदालत में पेश कर दिया गया है. इन दोनों की रिहायी की मांग को लेकर ट्रक चालकों का एक गुट मंगलवार रात से ही न्यू जलपाईगुड़ी थाने में आंदोलन पर है. बुधवार शाम को आंदोलनकारी थाने से खाली हाथ ही लौट गये. वहीं दूसरी तरफ भारत-बांग्लादेश सीमांत फूलबाड़ी इमिग्रेशन सेंटर से व्यवसाय बंद होने के कारण बोल्डर से लदी गाड़ियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. साथ ही व्यवसायियों के क्षति का आंकड़ा भी बढ़ रहा है.
यहां बता दे कि बीते बीते 13 मई से फूलबाड़ी सीमांत से व्यवसाय ठप पड़ा हुआ है. मजदूरी वृद्धि को लेकर बांग्लादेश के श्रमिकों ने बखेड़ा खड़ा कर दिया है. श्रमिकों के आंदोलन की वजह से बांग्लादेश में सामान उतारने वाले श्रमिक नहीं है. जिसकी वजह से भारत, भूटान व नेपाल का साथ बांग्लादेश के साथ व्यापार बंद है. प्रतिदिन के साथ बोल्डर से लदी गाड़ियों की कतार सीमांत सड़क से एशियन हाइवे व महानंदा बैराज के तीस्ता लिंक कनाल सड़क किनारे बढ़ रही है. इधर, बांग्लादेश प्रशासन व श्रमिकों के बीच लगातार विचार-विमर्श जारी है.
सूत्रों के मुताबिक समस्या समाधान की ओर है. जल्द ही फिर से व्यापार शुरू होने की संभावना जतायी जा रही है. ट्रक चालकों के एक गुट का आरोप है कि भूटान के ट्रक को जल्दी छोड़ने की कवायद तेज की गयी है. इसी का विरोध करने की वजह से मंगलवार की रात चालकों के बीच विवाद हो गया. आरोप है कि कुछ चालकों ने भूटान के ट्रकों को अटका दिया. विवाद की जानकारी मिलते ही न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस पहुंची और दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तारी के बाद से ही चालकों का एक गुट दोनों को रिहा करने की मांग पर न्यू जलपाईगुड़ी थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन शुरू किया. आंदोलनकारी चालकों का कहना है कि बिना किसी कारण के ही पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. हांलाकि बुधवार दोपहर डाबग्राम-फूलबाड़ी ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष देवाशीष प्रमाणिक ने चालकों को समझा-बुझाकर आंदोलन समाप्त कराया. उधर न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस ने दोनों को बुधवार जलपाईगुड़ी जिला अदालत में पेश कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें