डीपीएस के सभी बच्चों ने मारी बाजी

सिलीगुड़ी: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) के दसवीं की परीक्षा में दिल्ली पब्लिक स्कूल के बच्चों ने बाजी मारी है. इस स्कूल से कुल 294 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे और सभी पास कर गये. 70 बच्चों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक आये हैं. स्कूल के प्रिंसिपल एस.पी. दास ने एक प्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2014 8:14 AM

सिलीगुड़ी: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) के दसवीं की परीक्षा में दिल्ली पब्लिक स्कूल के बच्चों ने बाजी मारी है. इस स्कूल से कुल 294 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे और सभी पास कर गये. 70 बच्चों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक आये हैं.

स्कूल के प्रिंसिपल एस.पी. दास ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आगे बताया है कि 61 प्रतिशत बच्चे 80 प्रतिशत से अधिक अंक लेने में सफल रहे. 67 बच्चों ने 70 प्रतिशत या उससे अधिक अंक हासिल किया. जबकि 76 बच्चे 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक पाने में कामयाब रहे.

मानसी अग्रवाल स्कूल टॉपर रहीं. मानसी अग्रवाल के अतिरिक्त रूचिका सामंत, दिशा खेतान, अदिति दास, अदिति जायसवाल, श्रेया शर्मा, अर्ग कुसुम हालदार, स्निग्धा पांडेय, सुप्रिया साह, रिया प्रधान, सौरासिनी चक्रवर्ती, सौरभ बुधिया, केशव टोडी, हिमांसु बंसल, विदुषी मित्रुका, देयाली दास, सायन दास, अभि जखमोला, निदा खान तथा शिक्षा गोयल सर्वाधिक अंक पाने वाले 20 बच्चों में शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version