सरकार बनने के बाद सीटों में आरक्षण तय : सुब्बा

दरामदिन : ‘हाम्रो सिक्किम पार्टी’ की घोषणा के बाद उपाध्यक्ष बने पूर्व मंत्री आरबी सुब्बा ने कार्यक्रम के अध्यक्ष की हैसियत से संबोधित करते हुए सिक्किम के लिम्बू-तामांग को जनजाति होने के बाद भी सीटों में आरक्षण नहीं देने के पीछे पवन चामलिंग के नेतृत्ववाली सरकार को उत्तरदायी बताया है. उन्होंने कहा सीटों का आरक्षण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2018 1:50 AM
दरामदिन : ‘हाम्रो सिक्किम पार्टी’ की घोषणा के बाद उपाध्यक्ष बने पूर्व मंत्री आरबी सुब्बा ने कार्यक्रम के अध्यक्ष की हैसियत से संबोधित करते हुए सिक्किम के लिम्बू-तामांग को जनजाति होने के बाद भी सीटों में आरक्षण नहीं देने के पीछे पवन चामलिंग के नेतृत्ववाली सरकार को उत्तरदायी बताया है. उन्होंने कहा सीटों का आरक्षण यदि राज्य से नहीं होता है तो केंद्र सरकार से मांग करने की जिम्मेदारी भी सरकार की ही है.
परंतु दोनों में पवन चामलिंग कि सरकार नाकाम रही. उन्होंने कहा कि एसडीएफ की स्थापना के समय से ही मैं एसडीएफ में था. लेकिन धीरे-धीरे जनता विरोधी विचार पार्टी पर हावी हुआ. उसी का परिणाम है आज का सिक्किम. उन्होंने उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हाम्रो सिक्किम पार्टी के सरकार गठन होने के तीन दिनों के अंदर में हम सीटों का आरक्षण कराएंगें. सरकार गठन के बाद पहला दिन कैबिनेट की बैठक होगी और दूसरे दिन विश्राम होगा. तीसरे सीटों का आरक्षण संपन्न कराया जायेगा. इसी प्रकार राज्य के बीपीएल लोगों को रोजगार में 50 प्रतिशत आरक्षण की बात देने का वादा भी उन्होंने किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी संयुक्त नेतृत्व में ही आगे बढ़ेगा. उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह पार्टी बाइचुंग भूटिया, आरबी सुब्बा की नहीं है. यह सभी सिक्किमी जनता की पार्टी है, क्योंकि यह हाम्रो सिक्किम पार्टी है.

Next Article

Exit mobile version