बेघर वृद्धा की सियारों के हमले में मौत

बालुरघाट : एक वृद्ध महिला की सियारों के हमले में दर्दनाक मौत हो गई. आरोप है कि बेटी-दामाद ने संपत्ति अपने नाम लिखा लेने के बाद मां को घर से बाहर निकाल दिया. इस वजह से असहाय वृद्धा पर सियारों ने हमला कर उन्हें मार डाला. यह घटना बालुरघाट ब्लॉक अंतर्गत चकभृगु ग्राम पंचायत के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2018 2:01 AM
बालुरघाट : एक वृद्ध महिला की सियारों के हमले में दर्दनाक मौत हो गई. आरोप है कि बेटी-दामाद ने संपत्ति अपने नाम लिखा लेने के बाद मां को घर से बाहर निकाल दिया. इस वजह से असहाय वृद्धा पर सियारों ने हमला कर उन्हें मार डाला. यह घटना बालुरघाट ब्लॉक अंतर्गत चकभृगु ग्राम पंचायत के सिमुलतली इलाके में घटी है.
इस घटना को लेकर मृत वृद्धा गीता रानी राय के पुत्र देवाशीष राय ने बालुरघाट थाने में शिकायत दर्ज करायी है. होमगार्ड में सेवारत देवाशीष राय का आरोप है कि उनकी बहन और जीजा ने संपत्ति के लालच में उनकी मां के साथ निर्दयता का व्यवहार किया था जिससे उनकी दुखद परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस सूत्र के अनुसार वृद्धा गीता रानी राय ने अपनी बेटी अनिता मंडल की शादी सिमुलतली इलाके के होटल व्यवसायी सत्य मंडल के साथ करायी थी. बीते 14 मई को पंचायत चुनाव के दिन वोट दिलवाने के नाम पर बेटी-दामाद अपने घर ले गये थे.
वहीं पर वृद्धा बीमार पड़ गई. जानकारी मिलने पर देवाशीष राय अपनी बहन के यहां गये, जहां उनकी मां को लेकर बहन और जीजा के साथ कहा-सुनी हुई. आरोप है कि दोनों ने मिलकर देवाशीष को मारा-पीटा भी. उसके बाद से ही गीता रानी राय अपनी बेटी के यहां ही थी. बीते बुधवार की सुबह देवाशीष को उनकी मां की मौत की खबर मिली. देवाशीष राय जब अपनी मां को देखने के लिए गये तो उन्हें कई विसंगतियां देखने को मिली. देवाशीष राय ने बताया कि उनकी मां का पैर और हाथ की कई अंगुलियों को सियार नोच कर खा गये हैं.
उन्हें उनकी एक अंगूली में अंगूठे का निशान वाली स्याही भी दिखाई पड़ी है. आरोप है कि बैंक में रखे गीता रानी के करीब एक लाख रुपये भी निकाल लिये गये हैं. उसके बाद से ही बहन और जीजा ने उनकी मां को घर से बाहर निकाल दिया था. उनकी मां की मौत रात के अंधेरे में सियारों के हमले में हुई है. उन्होंने घटना की जांच के लिए पुलिस से गुहार लगायी है.
उधर, पड़ोसियों का भी आरोप है कि गीता रानी की मौत कोई सामान्य घटना नहीं है. घर के बाहर पड़े रहने से सियारों ने उन्हें नोच कर मार डाला है. संपत्ति को हथियाने के लिए ही बेटी-दामाद ने उनकी जान ली है. घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए. बालुरघाट थाना के आइसी संजय घोष ने बताया कि शव को अंत्यपरीक्षण के लिए बालुरघाट जिला अस्पताल भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के संबंध में गीता रानी राय की बेटी की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी.

Next Article

Exit mobile version