31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल में बन रही है पहली हिन्दी फीचर फिल्म, किरण खतिवड़ा कर रहे हैं निर्देशन, तुझसा जमीन पे कहां की शुटिंग जारी

सिलीगुड़ी : नेपाल में पहली हिन्दी फीचर फिल्म ‘तुझसा जमीन पे कहां’ बनने जा रही है, जिसके निर्माता-निर्देशक किरण खतिवड़ा हैं. 35 करोड़ की लागत वाली इस फिल्म की शूटिंग सिलीगुड़ी और सिक्किम, नेपाल के अलावा देश के 29 राज्यों में होगी. एक फिल्म पत्रिका के पक्ष से अंकित ने बताया कि किरण खतिवड़ा इसके […]

सिलीगुड़ी : नेपाल में पहली हिन्दी फीचर फिल्म ‘तुझसा जमीन पे कहां’ बनने जा रही है, जिसके निर्माता-निर्देशक किरण खतिवड़ा हैं. 35 करोड़ की लागत वाली इस फिल्म की शूटिंग सिलीगुड़ी और सिक्किम, नेपाल के अलावा देश के 29 राज्यों में होगी. एक फिल्म पत्रिका के पक्ष से अंकित ने बताया कि किरण खतिवड़ा इसके पूर्व भी नेपाल की पहली संथाली फिल्म ‘बोनो दल’ बना चुके हैं.
उल्लेखनीय है कि बोनो दल फिल्म को पिछले साल फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित किया गया था. फिल्म की मुख्य भूमिका में खुद किरण खतिवड़ा होंगे. इसमें नायिका की भूमिका में होंगी सिसम मल्ल और डिंपल खरेल. फिल्म की विषयवस्तु सामाजिक जागरुकता को लेकर है. गौरतलब है कि किरण खतिवड़ा नेपाल से हिन्दी फिल्मों में काम करने वाले पहले अभिनेता हैं.
फिल्म के निर्माता जया मरहट्टा, किरण खतिवड़ा, सह-निर्माता हरी थापा, अंकित बंसल, अनूप खड़गा और रामआसरा हैं. जबकि कार्यकारी निर्माता अशोक कुमार जायसवाल, पवन शर्मा, मधु सोरेन,त्रिविक्रम थापा प्रधान, सपना वर्मा, सहायक निर्माता वेश कार्की और पूजन कार्की, कोरियोग्राफर करिश्मा कार्की हैं. किरण खतिवड़ा ने बताया कि ‘तुझसा जमीन पे कहां’ फिल्म में कुल पांच गीत हैं. जिनका संगीत किरण खतिवड़ा ने खुद दिया है. फिल्म की शूटिंग आगामी सितंबर से शुरू हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels