13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दौरा खत्म कर कोलकाता लौटीं सीएम, बागडोगरा एयरपोर्ट पर सुरक्षा के भारी इंतजाम

एक किलोमीटर दूर ही रोकी गयी सबकी गाड़ी पैदल एयरपोर्ट पहुंचे विमान यात्री और पर्यटक बागडोगरा/सिलीगुड़ी : अपनी पांच दिवसीय उत्तर बंगाल दौरा खत्म कर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शुक्रवार को कोलकाता वापस लौट गयीं. मुख्यमंत्री 28 तारीख को कोलकाता से कालिम्पोंग आई थीं. इस दौरान उन्होंने पहाड़ पर विभिन्न जातियों के लिए गठित […]

एक किलोमीटर दूर ही रोकी गयी सबकी गाड़ी
पैदल एयरपोर्ट पहुंचे विमान यात्री और पर्यटक
बागडोगरा/सिलीगुड़ी : अपनी पांच दिवसीय उत्तर बंगाल दौरा खत्म कर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शुक्रवार को कोलकाता वापस लौट गयीं. मुख्यमंत्री 28 तारीख को कोलकाता से कालिम्पोंग आई थीं. इस दौरान उन्होंने पहाड़ पर विभिन्न जातियों के लिए गठित विकास बोर्ड के अध्यक्ष तथा अन्य अधिकारियों के साथ एक बैठक की.
उसके बाद उन्होंने प्रशासनिक बैठक भी की थी. कालिम्पोंग दौरे के दौरान उन्होंने एक और जहां कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया वहीं कई परियोजनाओं को शुरू करने की भी घोषणा की. प्रशासनिक बैठक के बाद मुख्यमंत्री बृहस्पतिवार को कालिम्पोंग से सिलीगुड़ी लौट गयीं थी. रात भर राज्य मिनी सचिवालय उत्तरकन्या में विश्राम के बाद मुख्यमंत्री शुक्रवार दोपहर बाद कोलकाता लौट गयीं.
उत्तरकन्या से उनका काफिला करीब 2:30 बजे बागडोगरा एयरपोर्ट के लिए निकला. वहां से विमान द्वारा वह कोलकाता के लिए रवाना हो गयीं. मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए बागडोगरा एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे इसको लेकर हालांकि आम विमान यात्रियों को काफी परेशानी हुयी. मुख्यमंत्री की सुरक्षा एवं एयरपोर्ट को जाम मुक्त रखने के लिए एयरपोर्ट प्रबंधन ने टैक्सियों को एक किलोमीटर दूर ही रोकने का निर्देश दिया.
जिसके कारण आम यात्रियों के साथ ही पर्यटकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इनको अपना भारी भरकम सामान ढोते हुए एक किलोमीटर पैदल चलना पड़ा. यात्रियों को एयरपोर्ट से दूर एक किलोमीटर तक पैदल चलकर 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास कादोपानी फुटबॉल मैदान के पास जाकर टैक्सी लेनी पड़ी. इसको लेकर विमान यात्रियों में काफी नाराजगी देखी गयी.
पुलिस ने कहा कि जो यात्री विमान पर चढ़ने के लिए आये थे उनकी गाड़ियों को एयरपोर्ट में प्रवेश करने दिया गया है. खाली गाड़ियां एयरपोर्ट से 1 किलोमीटर दूर रोकी गयी थी. एयरपोर्ट में जगह काफी कम है.
इस कारण से यह व्यवस्था की गयी है. हालांकि यात्रियों का कहना है कि इस तपती धूप में बच्चों के साथ भारी सामानों को ढोते हुए उन्हें पैदल चलना पड़ा. कई यात्रियों ने भी काफी नाराजगी जतायी.
मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारी का कहना है कि एयरपोर्ट में इतनी जगह ही नहीं है. मुख्यमंत्री के विदा करने के लिए आये सरकारी व प्रशासन के अधिकारियों की गाड़ियों की भीड़ लगी रही. मुख्यमंत्री के आगमन के दिन भी एयरपोर्ट पर काफी भीड़ हो गयी थी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसलिए आज यह व्यवस्था की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें