सिलीगुड़ी : मुख्यमंत्री की फटकार के बाद गतिमान हुए गौतम
गाजलडोबा में दिनभर ली अधिकारियों की क्लास जमीन लेनेवाले उद्योगपतियों को भी हड़काया सिलीगुड़ी : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की फटकार खाने के बाद शुक्रवार को राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव मानो अचानक जाग गए. एक और जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उत्तर बंगाल दौरा खत्म कर कोलकाता वापस जाने की तैयारी कर रही थी, वहीं […]
गाजलडोबा में दिनभर ली अधिकारियों की क्लास
जमीन लेनेवाले उद्योगपतियों को भी हड़काया
सिलीगुड़ी : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की फटकार खाने के बाद शुक्रवार को राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव मानो अचानक जाग गए. एक और जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उत्तर बंगाल दौरा खत्म कर कोलकाता वापस जाने की तैयारी कर रही थी, वहीं दूसरी ओर पर्यटन मंत्री गौतम देव अपने विभाग के लंबित परियोजनाओं को यथा शीघ्र पूरा कराने के लिए भागमभाग करने में लगे हुए थे.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कालिम्पोंग का दौरा समाप्त कर सिलीगुड़ी में रुकी हुई हैं. उत्तरकन्या में रात भर विश्राम करने के बाद आज शनिवार को कोलकाता रवाना हो गयीं.
उल्लेखनीय है कि कालिम्पोंग में प्रशासनिक बैठक के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पर्यटन विभाग की लंबित परियोजनाओं को लेकर गौतम देव को कड़ी फटकार लगाई थी. वह पहाड़ पर होम स्टे आदि नहीं बनाए जाने के साथ ही पर्यटन विभाग की कई परियोजनाएं अधूरी होने के कारण काफी नाराज थी. उन्होंने प्रशासनिक बैठक के दौरान ही गौतम देव को कड़ी फटकार लगाई थी.
उन्होंने यहां तक कहा था कि पर्यटन विभाग काम करने के लिए है या हवा खाने के लिए. मुख्यमंत्री के आने के बाद शुक्रवार को गौतम देव अपने कार्यालय से सीधे गाजलडोबा पहुंचे. यहीं मुख्यमंत्री की सपनों की परियोजना भोरेर आलो का काम चल रहा है.
गाजलडोबा को एक बड़े पर्यटन हब के रूप में विकसित किया जा रहा है. गौतम देव ने पर्यटन विभाग के तमाम आला अधिकारियों को लेकर गाजलडोबा में एक बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द सभी परियोजनाएं पूरी करने का निर्देश दिया.
इसके साथ ही उन्होंने परियोजना के ठेकेदारों की भी जमकर क्लास ली और उनको काम शीघ्र पूरा करने के लिए हड़काया. गौतम ठेकेदारों ने कहा कि वह लोग जल्द से जल्द परियोजना का काम पूरी कर लें.ऐसा नहीं होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पर्यटन विभाग के अधिकारियों को भी उन्होंने सभी परियोजनाओं को एक निर्धारित समय के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया.
इधर बैठक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पर्यटन मंत्री गौतम देव ने उन कारोबारियों की एक सूची बनाई है जिन्होंने अपनी परियोजनाओं के लिए गाजलडोबा में जमीन ले रखी है. ऐसे कारोबारियों ने जमीन तो ले ली लेकिन अब तक वहां किसी परियोजना की शुरुआत नहीं की है.
गौतम देव ने ऐसे कारोबारियों को भी फोन पर हड़काया. सूत्रों ने बताया कि वह जमीन लेने वाले तमाम कारोबारियों को जल्द से जल्द परियोजना शुरू करने के लिए कहने वाले हैं. ऐसा नहीं करने वाले कारोबारियों की जमीन की लीज रद्द कर दी जाएगी.