बाढ़ से निपटने की तैयारियों को लेकर बैठक- डीएम, सेना, आपदा प्रबंधन समेत अन्य विभागों के प्रतिनिधि हुए शामिल
जलपाईगुड़ी : बाढ़ से पहले तैयारी के लिए शनिवार को जिलाधिकारी शिल्पा गौरीसरिया ने बैठक की. जिसमें सेना, सिविल डिफेंस, आपदा प्रबंधन विभाग, दमकल, सिंचाई, मौसम, बीएसएफ, एसएसबी समेत विभिन्न सरकारी विभागों के प्रतिनिधि शामिल हुए. जिलाधिकारी ने बताया कि बैठक में राहत और बचाव कार्यों की तैयारी की समीक्षा की गई. नदी के किनारे […]
जलपाईगुड़ी : बाढ़ से पहले तैयारी के लिए शनिवार को जिलाधिकारी शिल्पा गौरीसरिया ने बैठक की. जिसमें सेना, सिविल डिफेंस, आपदा प्रबंधन विभाग, दमकल, सिंचाई, मौसम, बीएसएफ, एसएसबी समेत विभिन्न सरकारी विभागों के प्रतिनिधि शामिल हुए. जिलाधिकारी ने बताया कि बैठक में राहत और बचाव कार्यों की तैयारी की समीक्षा की गई.
नदी के किनारे असुरक्षित इलाकों में रहने वाले लोगों को जलस्तर बढ़ने की जानकारी मिलते ही, उन्हें हटाकर सुरक्षित जगह पर ले जाना है, इसको लेकर बैठक में चर्चा की गई. बाढ़ राहत केन्द्रों की व्यवस्था पर भी चर्चा हुई. बैठक में तय हुआ कि सही समय पर मौसम के पूर्वानुमान की जानकारी दी जायेगी और उसी के आधार पर संबंधित इलाके के लोगों को बाढ़ के बारे में सतर्क किया जायेगा. इस मामले में सभी संबंधित विभागों को अलर्ट रहने को कहा गया है. उत्तर बंगाल में बाढ़ से पहले की तैयारी के लिए आगामी सात जून को जलपाईगुड़ी में सिंचाई मंत्री राजीव बनर्जी भी एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे.