अस्पताल में सीटी स्कैन व एमआरआइ सेवा शुरू, कालिम्पोंग दौरे के क्रम में सीएम ने किया था उद्घाटन

कालिम्पोंग : कालिम्पोंग जिला अस्पताल में सीटी स्कैन एवं एमआरआई सेवा का शुरूआत किया गया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कालिम्पोंग दौरे के दौरान ही उन्होंने होम्स के जार्बी हॉल से इस सेवा का उद्घाटन किया था. उसी दिन से कालिम्पोंग जिला अस्पताल में सीटी स्कैन एवं एमआरआई सेवा शुरू हुआ. इसपर अस्पताल के सुपरिटेंडेंट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2018 2:12 AM
कालिम्पोंग : कालिम्पोंग जिला अस्पताल में सीटी स्कैन एवं एमआरआई सेवा का शुरूआत किया गया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कालिम्पोंग दौरे के दौरान ही उन्होंने होम्स के जार्बी हॉल से इस सेवा का उद्घाटन किया था. उसी दिन से कालिम्पोंग जिला अस्पताल में सीटी स्कैन एवं एमआरआई सेवा शुरू हुआ.
इसपर अस्पताल के सुपरिटेंडेंट अंकन सिमलांगदी ने बताया कि अभी ट्रायल के रुप में सेवा शुरू की गयी है. रोगियों की असुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रशिक्षण लेकर आए दो कर्मचारियों को मशीन के लिए रखा गया है. इसलिए अस्पताल के ओपीडी समय अवधि में ही यह सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है. उक्त मशीन को एजेंसी के माध्यम से संचालन करने की बातें कही. उन्होंने कहा कि आगामी जुलाई माह के अंदर एजेंसी पूर्ण रूप में संचालन करेगी. इधर अपने पिता के सीटी स्कैन कराने पहुंचे सोनू बसूर ने सेवा शुरू होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि हमलोग सिलीगुड़ी ले जाने की स्थिति में थे. यह सेवा शुरू होने से खुशी का माहौल है.

Next Article

Exit mobile version