12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्री सालासर बालाजी सेवक वृंद ने गोपाल भवन में लगाया नेत्र चिकित्सा शिविर

हावड़ा : श्री सालासर बालाजी सेवक वृन्द (बांधाघाट) की ओर से निःशुल्क नेत्र चिकित्सा सेवा को समर्पित संस्था गोपाल भवन (बांधाघाट) के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क नेत्र परीक्षण, दवा व चश्मा वितरण के एक विराट शिविर का आयोजन शनिवार को बांधाघाट पुलिस फांड़ी के पीछे स्थित गोपाल भवन (बांधाघाट) में किया गया. शिविर का शुभारम्भ […]

हावड़ा : श्री सालासर बालाजी सेवक वृन्द (बांधाघाट) की ओर से निःशुल्क नेत्र चिकित्सा सेवा को समर्पित संस्था गोपाल भवन (बांधाघाट) के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क नेत्र परीक्षण, दवा व चश्मा वितरण के एक विराट शिविर का आयोजन शनिवार को बांधाघाट पुलिस फांड़ी के पीछे स्थित गोपाल भवन (बांधाघाट) में किया गया.
शिविर का शुभारम्भ आयोजन स्थल पर श्री सालासर बालाजी की झांकी के समक्ष सेवक वृंद के संस्थापक मोतीलाल भुवालका व गोपाल भवन (बांधाघाट) के सचिव संतोष कुमार ढांढनिया ने दीप प्रज्जवलन कर किया और कहा कि गत 11 वर्षों में गोपाल भवन (बांधाघाट) ने नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में जो उल्लेखनीय कार्य किया है उससे यह संस्था नेत्र रोगियों के लिए वरदान बन गयी है.
इस अवसर पर रामगोपाल शाह, रामजी सिंह, मनोज भरतिया, राजेश अग्रवाल व अन्य उपस्थित थे. दोपहर 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक चले इस शिविर में केवल आस-पास ही नहीं बल्कि दूर-दराज के इलाकों से अपनी आंखों की जांच कराने पहुंचे.
569 लोगों की चार चिकित्सकों व अन्य सहयोगियों ने नेत्र जांच की. जिनमें 480 रोगी चश्मा योग्य पाये गये जबकि 77 रोगियों को दवा व परामर्श देकर छोड़ा गया. 12 रोगी आॅपरेशन योग्य मिले. शिविर की सफलता में डॉ. नारायण पाल, डॉ. सुब्रतो साहा, डॉ. प्रसेनजीत सिन्हा व गोविन्द रजक, मिठुन विश्वास, देवाशीष बासु, पंकज गुप्ता, सुमित साव, शेख मोफरजुल व सुश्री सोमा बाग की सराहनीय भूमिका रही.
सेवक वृंद के सेवा कार्य प्रभारी सुरेश कुमार भुवालका ने बताया कि चश्मा योग्य रोगियों को आगामी 10 जून को गोपाल भवन में ही निःशुल्क चश्मे प्रदान किये जायेंगे जबकि आॅपरेशन योग्य रोगियों के निःशुल्क आॅपरेशन का प्रबंध भी किया जायेगा. दूसरी ओर, रविवार (3 जून) को भैरव घटक लेन स्थित चित्तरंजन स्पोर्टिंग क्लब में 208 लोगों में निःशुल्क चश्मा वितरण किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें