लापता छात्रा का मिला शव, दुष्कर्म की आशंका
हल्दिया : चियाड़ा गांव में तालाब में नहाने गई लापता किशोरी का अर्द्धनग्न शव शनिवार को झाड़ी में मिलने से सनसनी फैल गई़ सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव काे कब्जे में लेने की कोशिश की तो परिजन भड़क गये़ परिजनों का आरोप था कि किशोरी की दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है़ किशोरी […]
हल्दिया : चियाड़ा गांव में तालाब में नहाने गई लापता किशोरी का अर्द्धनग्न शव शनिवार को झाड़ी में मिलने से सनसनी फैल गई़ सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव काे कब्जे में लेने की कोशिश की तो परिजन भड़क गये़ परिजनों का आरोप था कि किशोरी की दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है़ किशोरी नौवीं कक्षा की छात्रा थी़
उधर, आरोपियों की गिरफ्तार की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने हल्दिया मेचेदा मार्ग पर जाम लगाया़ 30 मई को एक 14 वर्षीय किशोरी घर के करीब तालाब में नहाने गयी थी लेकिन लौट के वापस नहीं आई़ परिजनों के काफी तलाश करने के बाद कोई सुराग नहीं मिला तो तमलुक थाने में गुमशुदकी की रिपोर्ट दर्ज कराई़ किशोरी के पिता एक मिठाई की दुकान में काम करते हैं.
शनिवार को राहगीरों ने घर से कुछ दूर पर स्थित मैदान के पास झाड़ियों में किशोरी का अर्द्धनग्न शव देखकर पुलिस को सूचना दी़ सूचना पर पहुंचे तमलुक थाने की एसडीपीओ सुरजीत मंडल व सीआई विश्वजीत हालदार ने जब शव को कब्जे में लेने की कोशिश की तो परिजनों के साथ स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क गया़ स्थानीय लोगों का कहना था कि खोजी कुत्ते की सहायता से आरोपी तक पुलिस को पहुंचने का प्रयास करनी चाहिए़ इसके बाद पुलिस ने खोजी कुत्तों की मदद से जांच शुरू की.
इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस का कहना है कि छात्रा की हत्या की गयी है लेकिन दुष्कर्म को लेकर पोस्टमार्टम के रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है़ एसडीपीओ सुरजीत मंडल ने बताया कि घर के लोगों ने कुछ लोगों पर संदेह जताया है. शव के करीब से कुछ सामान भी बरामद हुए हैं. इनकी जांच की जा रही है. इधर आरोपियों की गिरफ्तार की मांग पर स्थानीय लोगों ने हल्दिया मेचेदा राज्य सड़क पर जाम लगाया़ बाद में पुलिस हस्तक्षेप से अवरोध हट सका.
विचित्र जानवर के पद चिह्न मिले
हल्दिया. विचित्र जानवर के पैरों के निशान पाये जाने से लोगों में आतंक फैल गया है. घटना पूर्व मेदिनीपुर के नंदकुमार थाना इलाके के डिहिगुमाई गांव की है. शनिवार सुबह स्थानीय निवासी चितरंजन बेरा व सुबल बेरा के घर के सामने अनजाने विचित्र जानवर के पैरों के निशान देखे गये. वन विभाग को इसकी सूचना दी गयी है. हालांकि अभी तक वन विभाग की ओर से कोई नहीं पहुंचा है.