अवैध बालू खनन के खिलाफ छापेमारी
जलपाईगुड़ी : मयनागुड़ी थाना पुलिस ने अवैध बालू तस्करी खनन करते हुए एक ट्रक, दो ट्रॉली सहित तीन गाड़ियों को जब्त किया है. घटना में तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है. सोमवार को आरोपियों के जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया. मयनागुड़ी थाना इलाके के वार्निश, जोरपाकड़ी, बाकाली आदि इलाकों में लम्बे समय से तिस्ता […]
जलपाईगुड़ी : मयनागुड़ी थाना पुलिस ने अवैध बालू तस्करी खनन करते हुए एक ट्रक, दो ट्रॉली सहित तीन गाड़ियों को जब्त किया है. घटना में तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है.
सोमवार को आरोपियों के जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया. मयनागुड़ी थाना इलाके के वार्निश, जोरपाकड़ी, बाकाली आदि इलाकों में लम्बे समय से तिस्ता नदी में अवैध खनन चल रहा था. मयनागुड़ी थाना आईसी नंद कुमार दत्ता की अगुवायी में भारी संख्या में पुलिस बल ने पहुंचकर विभिन्न इलाकों में छापेमारी की. इसमें तीन गाड़ियों को जब्त करने के साथ ही चालकों को गिरफ्तार किया गया है.