Advertisement
भाजपा ने निकाली धिक्कार रैली
चामुर्ची : पंचायत चुनाव के दौरान भारी धांधली, अनियमितता व हिंसा के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने काला बिल्ला लगाकर चामुर्ची बाजार में धिक्कार रैली निकाला. इस कार्यक्रम को भाजपा कार्यकर्ताओं ने काला दिवस बताया. रैली में पहुंचे सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने काला बैज धारण कर धिक्कार रैली में शामिल हुए. यह रैली शहर के विभिन्न […]
चामुर्ची : पंचायत चुनाव के दौरान भारी धांधली, अनियमितता व हिंसा के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने काला बिल्ला लगाकर चामुर्ची बाजार में धिक्कार रैली निकाला. इस कार्यक्रम को भाजपा कार्यकर्ताओं ने काला दिवस बताया. रैली में पहुंचे सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने काला बैज धारण कर धिक्कार रैली में शामिल हुए. यह रैली शहर के विभिन्न इलाकों का परिक्रमा करते हुए चामुर्ची चौपथी में एक सभा में तब्दील हो गयी.
सभा में 25 व 9 पार्ट से विजयी उम्मीदवारों को खादा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. सभा को संबोधित करते हुए अल्पसंख्य सेल के नेता कमरूद्दीन अंसारी ने कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान शासक दल ने कानून की धज्जियां उड़ाई. बावजूद भाजपा उम्मीदवार नौ सीटों पर विजयी हुए. आने वाले चुनावों में जनता खुलकर इसका जबाब देगी. वहीं भाजपा नेता संजीत गुरुंग ने कहा कि धांधली को लेकर भाजपा ने कोर्ट में अपील की है. जिसमें पुर्नमतदान की मांग की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement