स्कूली बच्चों ने पेश किया सांस्कृतिक कार्यक्रम
कालिमपोंग : कालिम्पोंग जिले में मंगलवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर विभिन्न संघ व संस्थाओं के सदस्यों ने पौधरोपण कर मनाया. साथ ही प्रशासन की ओर से पर्यावरण दिवस आयोजित किया गया. सुबह से ही पर्यावरणप्रेमियों ने स्थानीय त्रिकोण पार्क में ह्यूमन राइट्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के कालिम्पोंग शाखा, हु केयर्स, मां एनजीओ एवं कालिम्पोंग […]
कालिमपोंग : कालिम्पोंग जिले में मंगलवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर विभिन्न संघ व संस्थाओं के सदस्यों ने पौधरोपण कर मनाया. साथ ही प्रशासन की ओर से पर्यावरण दिवस आयोजित किया गया. सुबह से ही पर्यावरणप्रेमियों ने स्थानीय त्रिकोण पार्क में ह्यूमन राइट्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के कालिम्पोंग शाखा, हु केयर्स, मां एनजीओ एवं कालिम्पोंग बैडमिंटन एसोसिएशन ने भी पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण किया.
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कालिम्पोंग नगरपालिका अध्यक्ष रवि प्रधान, एसोसिएशन के कालिम्पोंग शाखा अध्यक्ष सूर्य कुमार छेत्री, डिप्टी एसपी बिद्युत तरफ़दार , थाना प्रभारी टीएस नाथ , ट्रैफिक ओसी प्रवीण गुरुंग, मोर्चा प्रवक्ता भूवन खनाल, अधिवक्ता मजहर अली आदि उपस्थित थे.
इस दौरान एसोसिएशन के उपाध्यक्ष आनंद लखोटिया ने कालिम्पोंग बाजार के लिए 104 एवं कालिम्पोंग जिला अस्पताल के लिए 24 पेड़ का गमला लगाया. वहीं कालिम्पोंग पुलिस ने वर्ल्ड विज़न के सौजन्य से पर्यावरण दिवस मनाया. जिला प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी ने शहर को सुन्दर एवं प्लास्टिक फ्री बनाने के लिए सभी को एकजुट होकर आगे बढ़ने का आह्वान किया.
वही संत फिलोमिना स्कूल में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. तीस्ता ब्रिज उच्च बिधालय में आल इंडिया ह्यूमेंस कांफ्रेंस के आयोजन में पर्यावरण दिवस आयोजित किया गया. कार्यक्रम में ऑल इंडिया ह्यूमन कांफ्रेंस तिस्ता ब्रांच की अध्यक्ष रेबिका लेप्चा, सचिव नीरा लेप्चा, कोषाध्यक्ष रंजू राई, सदस्य अंजली राई, पार्वती छेत्री समेत विद्यालय के शिक्षक भी उपस्थित थे.
इसके साथ ही बरमैक स्थित सनसाइन गैलेरी अकादमी के बच्चों ने भी पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण किया. जिसमें स्कूल की हेडमिस पूर्णिमा राई के नेतृत्व में स्कूल परिसर एवं हालपू ग्राउंड इलाके में पौधरोपण किया गया.