राज्य में छठवीं टॉपर बनी निधि चौधरी

जलपाईगुड़ी : इस बार माध्यमिक की परीक्षा में जलपाईगुड़ी जिले ने अपना दबदबा बनाया है. जिला स्कूल के नीलाब्ज दास और मृण्मय मंडल ने 687 अंक हासिल कर राज्य में तीसरे टॉपर में अपनी जगह बनायी है. वहीं, जलपाईगुड़ी सेंट्रल उच्च बालिका विद्यालय की छात्रा निधि चौधरी ने कुल 684 अंक हासिल कर राज्य में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2018 4:20 AM
जलपाईगुड़ी : इस बार माध्यमिक की परीक्षा में जलपाईगुड़ी जिले ने अपना दबदबा बनाया है. जिला स्कूल के नीलाब्ज दास और मृण्मय मंडल ने 687 अंक हासिल कर राज्य में तीसरे टॉपर में अपनी जगह बनायी है. वहीं, जलपाईगुड़ी सेंट्रल उच्च बालिका विद्यालय की छात्रा निधि चौधरी ने कुल 684 अंक हासिल कर राज्य में छठवीं टॉपर होने का गौरव हासिल किया है.
उल्लेखनीय है कि नीलाब्ज जिला स्कूल में छठवीं कक्षा से लेकर माध्यमिक की टेस्ट तक प्रथम स्थान हासिल करता आया है. पिता तनय दास जलपाईगुड़ी के मुन्नाज हैप्पी होम विद्यालय में बांग्ला के शिक्षक हैं जबकि मां लिपिका दास सुनीतिबाला उच्च विद्यालय के प्राइमरी सेक्शन में शिक्षिका हैं.
पढ़ाई में मेधावी होने के साथ ही नीलाब्ज क्रिकेट का अच्छा खिलाड़ी है. परीक्षा की तैयारी के लिये उसके सात प्राइवेट ट्यूटर थे. नीलाब्ज मेडिकल की पढ़ाई के लिये उत्सुक है. उसने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता की देखभाल और प्राइवेट ट्यूटरों के मार्गदर्शन को दिया है. वह जलपाईगुड़ी शहर के पांडापाड़ा का निवासी है.
नीलाब्ज के निवास के विपरीत जगदीशचंद्र बोस रोड इलाके में मृण्मय मंडल का घर है. मृण्मय की मां शेफाली मंडल गृहिणी है जबकि पिता रंजीत मंडल जलपाईगुड़ी के गमीरापाड़ा उच्च विद्यालय के शिक्षक हैं. रंजीत मंडल ने बताया कि उन्हें बेटे की सफलता से प्रसन्नता है. वह जहां तक पढ़ना चाहेगा वह पढ़ायेंगे. मृण्मय फिजिक्स लेकर पढ़ना चाहता है और उसका सपना गूगल में नौकरी करने की है. उसने पहली से लेकर चौथी कक्षा तक की पढ़ाई शारदा शिशु तीर्थ में की है. उसके छह प्राइवेट ट्यूटर रहे हैं. मृण्मय भी क्रिकेट का खिलाड़ी है. उधर, जलपाईगुड़ी के पूर्व विवेकानंदनगर के निवासी सरकारी बैंक के सेवानिवृत्त कर्मचारी समीर चौधरी और लिपिका चौधरी की पुत्री निधि पहली कक्षा से ही प्रथम रही है. उसके प्रिय विषय हैं विज्ञान और भूगोल और उसके सात प्राइवेट ट्यूटर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version