17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सब्जी विक्रेता के बेटे तापस को मिला आठवां स्थान

अलीपुरद्वार : इस पर माध्यमिक परीक्षा में अलीपुरद्वार जिले का नाम रोशन किया है कामख्यागुड़ी हाइस्कूल के छात्र तापस देवनाथ और अलीपुरद्वार न्यूटाउन गर्ल्स हाइस्कूल की छात्रा प्रिमरोज सरकार ने. तापस ने 682 अंकों के साथ आठवां स्थान हासिल किया है. आर्थिक परेशानियों के बावजूद बेटे की सफलता से सब्जी विक्रेता पिता रतन देवनाथ आह्लादित […]

अलीपुरद्वार : इस पर माध्यमिक परीक्षा में अलीपुरद्वार जिले का नाम रोशन किया है कामख्यागुड़ी हाइस्कूल के छात्र तापस देवनाथ और अलीपुरद्वार न्यूटाउन गर्ल्स हाइस्कूल की छात्रा प्रिमरोज सरकार ने. तापस ने 682 अंकों के साथ आठवां स्थान हासिल किया है. आर्थिक परेशानियों के बावजूद बेटे की सफलता से सब्जी विक्रेता पिता रतन देवनाथ आह्लादित हैं.
बड़े होकर डॉक्टर बनने की इच्छा रखनेवाले तापस ने कहा कि वह किसी बंधे हुए रूटीन में पढ़ाई नहीं करता. रोज शाम को वह मैदान में खेलने भी जाता है. उसने बताया कि स्कूल के शिक्षकों और उसके चाचा-चाची का काफी सहयोग रहा. वहीं दसवां स्थान लानेवाली प्रिमरोज डॉक्टर बनना चाहती है. यह उसका बचपन से सपना है. उसने बताया कि उसने पूरी गहराई के साथ पढ़ाई की थी. बाजार में बिकनेवाले नोट से कोई ज्यादा लाभ नहीं होता. उसके पिता जगदीश सरकार माझेरडाबरी हाइस्कूल में गणित के शिक्षक हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें