सब्जी विक्रेता के बेटे तापस को मिला आठवां स्थान

अलीपुरद्वार : इस पर माध्यमिक परीक्षा में अलीपुरद्वार जिले का नाम रोशन किया है कामख्यागुड़ी हाइस्कूल के छात्र तापस देवनाथ और अलीपुरद्वार न्यूटाउन गर्ल्स हाइस्कूल की छात्रा प्रिमरोज सरकार ने. तापस ने 682 अंकों के साथ आठवां स्थान हासिल किया है. आर्थिक परेशानियों के बावजूद बेटे की सफलता से सब्जी विक्रेता पिता रतन देवनाथ आह्लादित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2018 4:22 AM
अलीपुरद्वार : इस पर माध्यमिक परीक्षा में अलीपुरद्वार जिले का नाम रोशन किया है कामख्यागुड़ी हाइस्कूल के छात्र तापस देवनाथ और अलीपुरद्वार न्यूटाउन गर्ल्स हाइस्कूल की छात्रा प्रिमरोज सरकार ने. तापस ने 682 अंकों के साथ आठवां स्थान हासिल किया है. आर्थिक परेशानियों के बावजूद बेटे की सफलता से सब्जी विक्रेता पिता रतन देवनाथ आह्लादित हैं.
बड़े होकर डॉक्टर बनने की इच्छा रखनेवाले तापस ने कहा कि वह किसी बंधे हुए रूटीन में पढ़ाई नहीं करता. रोज शाम को वह मैदान में खेलने भी जाता है. उसने बताया कि स्कूल के शिक्षकों और उसके चाचा-चाची का काफी सहयोग रहा. वहीं दसवां स्थान लानेवाली प्रिमरोज डॉक्टर बनना चाहती है. यह उसका बचपन से सपना है. उसने बताया कि उसने पूरी गहराई के साथ पढ़ाई की थी. बाजार में बिकनेवाले नोट से कोई ज्यादा लाभ नहीं होता. उसके पिता जगदीश सरकार माझेरडाबरी हाइस्कूल में गणित के शिक्षक हैं.

Next Article

Exit mobile version