जीने की जद्दोजहद के बीच मधुरिमा को मिली कामयाबी, घोर गरीबी के बीच पोड़ापाड़ा की निवासी को मिले 666 अंक

जलपाईगुड़ी : अनुकूल परिवेश में कामयाबी हासिल तो हर कोई कर सकता है. लेकिन घोर गरीबी और जीने की जद्दोजहद के बीच सफलता हासिल करना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है. और इस उपलब्धि की सच्ची हकदार है जलपाईगुड़ी शहर संलग्न खड़िया ग्राम पंचायत के पोड़ापाड़ा गांव की निवासी मधुरिमा राय. उसने परिवार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2018 4:23 AM
जलपाईगुड़ी : अनुकूल परिवेश में कामयाबी हासिल तो हर कोई कर सकता है. लेकिन घोर गरीबी और जीने की जद्दोजहद के बीच सफलता हासिल करना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है. और इस उपलब्धि की सच्ची हकदार है जलपाईगुड़ी शहर संलग्न खड़िया ग्राम पंचायत के पोड़ापाड़ा गांव की निवासी मधुरिमा राय.
उसने परिवार के कठिन आर्थिक संघर्ष के बीच इस बार माध्यमिक परीक्षा में मेधावी परीक्षार्थियों में अपनी जगह बनायी है. उसे इस बार कुल 666 अंक मिले हैं. मधुरिमा को इस बार बांग्ला में 91, अंग्रेजी में 91, गणित में 99, भौतिक विज्ञान में 100, जीवन विज्ञान में 98, इतिहास में 92 और भूगोल में 95 अंक मिले हैं.
मधुरिमा राय अपने घर से करीब साढ़े चार किमी की पिता के साथ साइकिल पर सवार होकर नियमित रुप से जलपाईगुड़ी के सुनीति बाला सदर उच्च बालिका विद्यालय जाया करती थी. पिता जितेन राय पेशे से दर्जी हैं. किसी तरह इस व्यवसाय से दो बेटियों और पत्नी के परिवार का निर्वाह कर पाते हैं. यहां तक कि आर्थिक कारणों से ही गृहिणी मां मिता राय भी अपनी बेटी को साइकिल पर बैठाकर स्कूल तक पहुंचाती थीं. मधुरिमा राय शुरु से ही पढ़ाई में अव्वल रही है. सहहृदय शिक्षकों ने भी नि:शुल्क रुप से उसे ट्यूशन दी. स्कूल की प्रधान शिक्षिका अपर्णा बागची ने भी मधुरिमा राय की पढ़ाई-लिखायी को देखकर उसका शिक्षण शुल्क माफ करवा दिया था.
उसकी पुस्तकें देकर भी मदद की.मधुरिमा राय ने बताया कि उसकी इच्छा कृषि विज्ञान में पढ़ाई करने की है. प्रधान शिक्षिका अपर्णा बागची ने बताया कि आर्थिक कारणों से मधुरिमा की पढ़ाई रुकनी नहीं चाहिये. इसके लिये वह हरसंभव मदद के लिये तैयार हैं. बेहतर होता कि यदि कोई उदारचेता व्यक्ति या संगठन इस मेधावी छात्रा की मदद के लिये आगे आते. संपर्क के लिये कोई व्यक्ति इस फोन नंबर 9800015569 पर इस परिवार से संपर्क किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version