एकलव्य मॉडल स्कूल के सभी छात्र सफल, स्कूल के सौ फीसदी परिणाम पर महकमा शासक ने दी बधाई

नागराकाटा : माध्यमिक के बाद अब उच्च माध्यमिक में भी एकलव्य मॉडल स्कूल के विद्यार्थिर्यों ने अपना परचम लहराया है. इस बार उच्च माध्यमिक परीक्षाफल में विद्यालय ने ब्लॉक में रिकार्ड कायम किया है. नागराकाटा ब्लॉक में एकलव्य मॉडल स्कूल के श्रीकांत महली ने 450 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया है. श्रीकांत कालचिनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2018 3:30 AM
नागराकाटा : माध्यमिक के बाद अब उच्च माध्यमिक में भी एकलव्य मॉडल स्कूल के विद्यार्थिर्यों ने अपना परचम लहराया है. इस बार उच्च माध्यमिक परीक्षाफल में विद्यालय ने ब्लॉक में रिकार्ड कायम किया है. नागराकाटा ब्लॉक में एकलव्य मॉडल स्कूल के श्रीकांत महली ने 450 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया है. श्रीकांत कालचिनी भाटपाड़ा चाय बागान का निवासी है. वहीं इसी विद्यालय के विलास लामा ने 439 अंक हासिल कर द्वितीय और अभिषेक नाग ने 435 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया. एकलव्य मॉडल स्कूल के कुल 45 परीक्षार्थियों में से सभी ने सफलता पायी.
राज्य सरकार पिछड़ा समुदाय कल्याण विभाग की ओर से संचालित इस विद्यालय में सफलता का दर सौ फीसदी रहा. जिसमें 23 विद्यार्थियों ने स्टार मार्क्स प्राप्त किया. 42 विद्यार्थी प्रथम स्थान से उतीर्ण हुए. वहीं नागराकाटा बंगला उच्च विद्यालय में से 89 विद्यार्थियों ने परीक्षा दिया था, जिसमें 84 विद्यार्थी उतीर्ण हुए. मुकेश तांती 409 अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर रहा. नागराकाटा हिंदी माध्यमिक विद्यालय के 213 विद्यार्थियों में 194 विद्यार्थी उतीर्ण हुए.
रवि चौधरी 370 अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर रहा. चंपागुड़ी सेंट केपाटानियो बालिका विद्यालय से 80 छात्राओं ने परीक्षा दी थी, जिजसमें सभी ने उतीर्णता हासिल की. खुशबु भोक्ता 381 अंक हासिल कर विद्यालय में प्रथम रही. लुकसान लाल बाहदुर शास्त्री स्मारक हिंदी बंगला उच्च विद्यालय से 273 विद्यार्थियों ने परीक्षा भाग लिया था, जिसमें 194 विद्यार्थी उतीर्ण होने में कामयाब रहे.
सागर मिश्र ने 371 अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया. सुलकापाड़ा उच्च विद्यालय के कुल 106 विद्यार्थियों ने परीक्षा दिया था, जिसमें 92 विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं नूर आलम ने 373 अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान पाया.
चेंगमारी उच्च विद्यालय से 213 विद्यार्थियों ने परीक्षा दिया था, जिसमें 115 परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की. जिसमें किसी ने प्रथम स्थान हासिल नहीं किया. पुकार छेत्री ने 365 अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम रहा. ब्लॉक में एकलव्य मॉडल स्कूल का प्रदर्शन अच्छा रहा.
विद्यालय के प्रिंसपल मेजर अमरजीत सिंह चौहान ने सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को बधाई दी है.
माल महकमा शासक सियाद सेन ने कहा कि सम्पूर्ण जिले में एकलव्य ने अच्छा परिणाम हासिल किया है. इसका पूरा श्रेय विद्यालय के विद्यार्थियों व शिक्षकों को मिलेगा. आनेवाले दिनों में सभी सफल विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की.

Next Article

Exit mobile version