महंगाई के खिलाफ युवा तृणमूल ने निकाली रैली, मोदी सरकार को पूरी तरह विफल बताया
दार्जिलिंग : पिछले साल पहाड़ पर हुए हिंसक आंदोलन के समय से ही तृणमूल की गतिविधियां थम गयी थीं. लेकिन अब उसकी सक्रियता दोबारा नजर आने लगी है. शुक्रवार को महंगाई के विरोध में दार्जिलिंग जिला हिल तृणमूल युवा कांग्रेस ने शहर में विरोध रैली निकाली. रेलवे स्टेशन से शुरू हुई यह रैली एनसी गोयनका […]
दार्जिलिंग : पिछले साल पहाड़ पर हुए हिंसक आंदोलन के समय से ही तृणमूल की गतिविधियां थम गयी थीं. लेकिन अब उसकी सक्रियता दोबारा नजर आने लगी है. शुक्रवार को महंगाई के विरोध में दार्जिलिंग जिला हिल तृणमूल युवा कांग्रेस ने शहर में विरोध रैली निकाली. रेलवे स्टेशन से शुरू हुई यह रैली एनसी गोयनका रोड, राष्ट्रीय मार्ग 55 होते हुये बस स्टैंड पहुंची.
रैली से पहले दार्जिलिंग जिला हिल तृणमूल युवा कांग्रेस के महासचिव रमेश शर्मा ने पत्रकारों से कहा कि चार साल पहले लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा देशवासियों को अच्छे दिन का सपना दिखा सत्ता में आयी थी. लेकिन इतने दिनों में कुछ अच्छा नहीं दिख रहा है. केंद्र सरकार ने पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के दाम बढ़ाकर आम जनता पर महंगाई की मार और बढ़ा दी है.
श्री शर्मा ने कहा कि जनता की समस्याओं पर ध्यान देने की जगह प्रधानमंत्री हमेशा विदेश भ्रमण में लगे रहते हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह की विरोध रैली युवा तृणमूल ने अन्य स्थानों पर भी निकाली है. भाजपा के जनविरोधी कार्यों के प्रति हम लोग युवाओं को सचेत करते रहेंगे. 2019 के लोकसभा चुनाव में जनता के पक्ष में काम करनेवाली सरकार बनाने के लिए हम लोग काम करेंगे. रैली में दार्जिलिंग नगरपालिका के तृणमूल पार्षद चुंगचुग भुटिया भी शामिल हुए.