10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिसर्च क्षेत्र में जाना चाहती है रितिका

सिलीगुड़ी : उच्च माध्यमिक में राज्य में सातवां स्थान लानेवाली सिलीगुड़ी की रितिका कांजीलाल ने रिसर्च में अपना करियर बनाने का सपना संजोया है. शुक्रवार को उच्च माध्यमिक का परीक्षा परिणाम घोषित होने के साथ उसके घर का माहौल खुशनुमा हो गया. रितिका शुरू से ही पढ़ाई में अच्छी थी. सभी घरवालों को विश्वास था […]

सिलीगुड़ी : उच्च माध्यमिक में राज्य में सातवां स्थान लानेवाली सिलीगुड़ी की रितिका कांजीलाल ने रिसर्च में अपना करियर बनाने का सपना संजोया है. शुक्रवार को उच्च माध्यमिक का परीक्षा परिणाम घोषित होने के साथ उसके घर का माहौल खुशनुमा हो गया. रितिका शुरू से ही पढ़ाई में अच्छी थी. सभी घरवालों को विश्वास था कि रितिका उच्च माध्यमिक में अच्छा प्रदर्शन करेगी. लेकिन राज्य में सातवां स्थान प्राप्त करने का भरोसा किसी को नहीं था.
रितिका ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व शिक्षकों को दिया है. उसने बताया कि पढ़ाई को लेकर उसके माता-पिता ने कभी दबाव नहीं बनाया. स्कूल व ट्यूशन के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी उसकी काफी सहायता की है. उसके पढ़ने का कोई समय निर्धारित नहीं था. वह अपनी इच्छानुसार ही पढ़ाई करती थी.
पढ़ाई के साथ-साथ अपनी रुचि के अनुसार वह नृत्य, संगीत व घूमने-फिरने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी. उसके कहा कि घूमने-फिरने से या फिर अपनी हॉबी की वजह से पढ़ाई पर कोई असर नहीं पड़ता है. कौन कितना घंटा पढ़ता है, उससे भी फर्क नहीं पड़ता है. बल्कि विद्यार्थी के पढ़ाई करने के तरीके से उसके परीक्षा परिणाम पर असर पड़ता है. राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने हैदरपाड़ा स्थित रितिका के घर पहुंच उसे गुलदस्ता देकर बधाई दी. मंत्री जिले में दूसरा स्थान प्राप्त करनेवाले विद्यार्थी आश्रय साहा तथा रवीन्द्र नगर निवासी अरित्रा भट्टाचार्य के घर भी गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें