बालुरघाट : खून से लथपथ गृहवधू की अस्पताल में मौत
लोगों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप अबकारी विभाग का अधिकारी पति ने की है तीन शादियां दूसरी पत्नी की शिकायत पर पहले भी जा चुका है जेल बालुरघाट : खून से लथपथ हालत में बरामद गृहवधू की अस्पताल में मौत हो गयी. इलाकावासियों का आरोप है कि उसके पति ने पीटकर उसे अधमरा […]
लोगों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप
अबकारी विभाग का अधिकारी पति ने की है तीन शादियां
दूसरी पत्नी की शिकायत पर पहले भी जा चुका है जेल
बालुरघाट : खून से लथपथ हालत में बरामद गृहवधू की अस्पताल में मौत हो गयी. इलाकावासियों का आरोप है कि उसके पति ने पीटकर उसे अधमरा करके सड़क पर फेंक दिया था. बाद में उसे गाड़ी से कुचल दिया गया.
पति अबकारी विभाग का अधिकारी है. उसने तीन शादियां की है. पहली दोनों पत्नियां उसके अत्याचार से परेशान होकर उसे छोड़ चुकी है. पुलिस मृत महिला की बच्ची व पति का तलाश कर रही है. घटना बालुरघाट थाना के पतिराम नीचाबंदर इलाके में घटी है. मृतका का नाम अनन्या घोष (32) है.
जानकारी मिली है कि आरोपी दिवाकर घोष गंगारामपुर के अबकारी विभाग में कार्यरत है. दिवाकर उर्फ पन्ना ने पहले भी दो शादियां की है.
लेकिन दोनों पत्नियां उसके अत्याचार से छोड़कर चली गयी. दूसरी पत्नी की घरेलू हिंसा के शिकायत पर उसे नौकरी से सस्पेंड भी किया गया था. जिसके बाद जेल भी जाना पड़ा था. दूसरी पत्नी के जाने के बाद फिर वह कोलकाता से तीसरी शादी कर लाया.
शनिवार की रात दिवाकर की पत्नी के चिल्लाने की आवाज इलाकावासियों ने सुनी. उसके घर किसी का आनाजाना नहीं है, इसलिए किसी ने ध्यान नहीं दिया.
रविवार की सुबह घर के सामने खून से लथपथ हालत में अनन्या को पड़ा पाया. लोगों का दावा है कि उसे गाड़ी से कुचला गया है. स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे बालुरघाट जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां उसकी मौत हो गयी. बालुरघाट थाना व परिराम आउटपोस्ट पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
छानबीन में पुलिस को उसके गाड़ी एवं बागान में खून के निशान मिले हैं. पुलिस को अनुमान है कि कुछ भारी सामान से अनन्या के सिर व चेहरे पर वार किया गया है. बालुरघाट थाना आईसी संजय घोष ने बताया कि गाड़ी व अन्य सामानों को जब्त कर लिया गया है. आरोपी की खोज जारी है. मामले की छानबीन की जा रही है.