13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्मी से बेहाल विद्यार्थियों ने स्कूल में की तोड़फोड़

स्कूल के स्टाफ रूम में फंखा लगा देख फूटा छात्रों का आक्रोश माथाभांगा : एक तो तेज गर्मी और ऊपर से कक्षाओं में फैन नहीं होने से माथाभांगा कुक्तकाटा हाई स्कूल के विद्यार्थियों का बुरा हाल था. उस पर जब उन्होंने देखा कि स्टाफ रूम में शिक्षक-शिक्षिका मजे से पंखे की हवा खा रहे हैं […]

स्कूल के स्टाफ रूम में फंखा लगा देख फूटा छात्रों का आक्रोश

माथाभांगा : एक तो तेज गर्मी और ऊपर से कक्षाओं में फैन नहीं होने से माथाभांगा कुक्तकाटा हाई स्कूल के विद्यार्थियों का बुरा हाल था. उस पर जब उन्होंने देखा कि स्टाफ रूम में शिक्षक-शिक्षिका मजे से पंखे की हवा खा रहे हैं तो बच्चों का पारा गर्म हो गया.

इसके बाद सोमवार की दोपहर को उन्होंने स्कूल परिसर में जमकर ताण्डव मचाया. आरोप है कि इन स्कूली बच्चों ने स्टाफ रूम के अलावा लाइब्रेरी रूम में तोड़फोड़ की. यहां तक कि स्टाफ रूम के फैन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. उन्होंने तैश में आकर शिक्षकों के दो वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इस पूरे घटनाक्रम के दौरान प्रधान शिक्षक सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मूकदर्शक बन सबकुछ देखते रहे.

स्कूली विद्यार्थियों का आरोप है कि आसपास के सभी स्कूलों में फैन हैं. लेकिन उनके स्कूल में ही यह नहीं है. स्कूल प्रशासन की ओर से कहा गया था कि ग्रीष्मावकाश के बाद पंखे लगाये जायेंगे. लेकिन अभी तक नहीं लगाये गये. अब तक नहीं लगाये गये तो क्या जाड़े में पंखे लगेंगे?

इन छात्रों का आरोप है कि स्कूल में उनके लिये शौचालय तक नहीं है जिसके चलते उन्हें जंगल की ओर जाना पड़ता है. एक शौचालय है जिसमें ताला लगा हुआ रहता है. स्कूल में नियम से पढ़ाई तक नहीं होती है. प्रबंधन ने स्कूल के पेड़ काटकर बेच दिया है. चारदीवारी के लिये रुपए आये हैं. आंधी में साइकिल स्टैंड उड़ गया है. लेकिन उसकी मरम्मत नहीं करायी गयी. उन्होंने सवाल किया कि क्या प्रधान शिक्षक यहां व्यवसाय करने आये हैं.

प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों ने एक माह के अंदर प्रधान शिक्षक के तबादले की मांग की है. प्रधान शिक्षक अरविंद वीर ने बताया कि स्कूल में फैन आ गये हैं. आज ही उन्हें लगा दिया जायेगा. हालांकि विद्यार्थियों ने पंखा नहीं होने से तोड़फोड़ शुरू कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें