गंगतोक : भारतीय सेना के 106 रंगरूट प्रशिक्षण के लिए रवाना

मुख्य सचिव ने रंगरूटों को खादा ओढ़ाकर किया सम्मानित गंगतोक : राज्य सैनिक बोर्ड सिक्किम की ओर से आयोजित भर्ती रैली में चयनित 106 युवाओं को भारतीय सेना में करियर बनाने का मौका मिला है. इनमें से सात का चयन अर्द्धसैनिक बलों के लिए किया गया है. सोमवार को मुख्य सचिव एके श्रीवास्तव की उपस्थिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2018 5:00 AM
मुख्य सचिव ने रंगरूटों को खादा ओढ़ाकर किया सम्मानित
गंगतोक : राज्य सैनिक बोर्ड सिक्किम की ओर से आयोजित भर्ती रैली में चयनित 106 युवाओं को भारतीय सेना में करियर बनाने का मौका मिला है.
इनमें से सात का चयन अर्द्धसैनिक बलों के लिए किया गया है. सोमवार को मुख्य सचिव एके श्रीवास्तव की उपस्थिति में सभी रंगरूटों को खादा ओढ़ाकर लखनऊ व बेंगलुरू के प्रशिक्षण केंद्रों में भेजा गया.
आयोजित विदाई समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि सिक्किम से भी दिन-प्रतिदिन भारतीय सेना में जाने वालों की संख्या बढ़ रही है, जो सराहनीय है.
उन्होंने कहा कि युवाओं द्वारा अवसरों को पहचान कर लाभ उठाया जा रहा है. इससे राज्य और देश दोनों को जोड़ कर राष्ट्रीय अखंडता के लिए सराहनीय बताया. कार्यक्रम में भारतीय सेना के एआरओ सिलीगुड़ी निर्देशक कर्नल ओम प्रकाश शर्मा भी उपस्थित थे.
उन्होंने नये रंगरूटों को संबोधित करते हुए कहा कि सेना में भर्ती होना सम्मान का विषय है.
कार्यक्रम में राज्य सैनिक बोर्ड के सचिव कर्नल (अवकाशप्राप्त) डीएन भूटिया ने स्वागत संबोधन रखते हुए कहा कि इस साल दो समूहों में कुल 215 जवानों को भारतीय सेना में मौका मिला है. उन्होंने युवाओं को रोजगार के साथ-साथ देश की सेवा व सम्मान के लिए कार्य करने को प्रेरित करते हुए अधिक से अधिक संख्या में जाने का आह्वान किया.

Next Article

Exit mobile version