तेज गर्मी में कुनकी हाथियों पर विशेष निगरानी

प्रशिक्षित हाथियों को ड्यूटी में दी जा रही छूट पशु चिकित्सकों से ली जा रही सलाह मयनागुड़ी : इन दिनों उत्तर बंगाल तेज गर्मी से जूझ रहा है. इसका असर डुआर्स के वनांचल क्षेत्र के प्रशिक्षित कुनकी हाथियों पर भी पड़ रहा है. इसके लिये इन हाथियों को ड्यूटी में कुछ छूट दी जा रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2018 5:01 AM
प्रशिक्षित हाथियों को ड्यूटी में दी जा रही छूट
पशु चिकित्सकों से ली जा रही सलाह
मयनागुड़ी : इन दिनों उत्तर बंगाल तेज गर्मी से जूझ रहा है. इसका असर डुआर्स के वनांचल क्षेत्र के प्रशिक्षित कुनकी हाथियों पर भी पड़ रहा है. इसके लिये इन हाथियों को ड्यूटी में कुछ छूट दी जा रही है. इसके अलावा इन हाथियों पर लगातार निगरानी रखने के अलावा पशु चिकित्सकों से सलाह भी लिया जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि फिलहाल गोरुमारा नेशनल पार्क में कुनकी हाथियों की कुल संख्या 19 है. इनका उपयोग वनांचल क्षेत्रों पर निगरानी रखने, वनबस्ती इलाकों में घुस आये जंगली हाथियों को खदेड़ने के अलावा पर्यटकों को जंगल की सैर कराने में किया जाता है.
गोरुमारा साउथ रेंज के रेंजर अयन चक्रवर्ती ने बताया कि चूंकि दोपहर को तापमान सर्वाधिक रहता है इसलिये इस समय हाथियों से कोई काम नहीं लिया जाता है. इन्हें ज्यादातर समय मूर्ति नदी में रखा जाता है ताकि इनका तापमान सामान्य बना रहे. इसके अलावा वन्य प्राणियों के हित में पानी की व्यवस्था भी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version