मालदा : प्रेमिका को ब्लेड मारकर किया घायल

प्रेमी ने खुद पर भी किया ब्लेड से वार गंभीर हालत में प्रेमी-प्रेमिका अस्पताल में भर्ती मालदा : करीब आठ माह तक एक साथ रहने के बाद जब प्रेमिका पति को छोड़कर मायके आ गयी तो प्रेमी से रहा नहीं गया. उसने प्रेमिका का पीछा करते हुए होने वाले ससुराल पहुंचकर तैश में प्रेमिका के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2018 4:34 AM
प्रेमी ने खुद पर भी किया ब्लेड से वार
गंभीर हालत में प्रेमी-प्रेमिका अस्पताल में भर्ती
मालदा : करीब आठ माह तक एक साथ रहने के बाद जब प्रेमिका पति को छोड़कर मायके आ गयी तो प्रेमी से रहा नहीं गया. उसने प्रेमिका का पीछा करते हुए होने वाले ससुराल पहुंचकर तैश में प्रेमिका के गले पर ब्लेड से वार कर दिया.
प्रेमिका का गल कट जाने से उसे गंभीर हालत में पहले गाजोल ग्रामीण अस्पताल ले जाकर प्राथमिक उपचार किया गया. उसके बाद उसे मालदा मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में भर्ती किया गया है.
मंगलवार की शाम को उक्त घटना मालदा जिले के गाजोल ब्लॉक के घासीपाड़ा संलग्न इलाके में घटी है. जानकारी अनुसार प्रेमी और प्रेमिका के भाग जाने के एक माह बाद प्रेमिका के घरवालों ने गाजोल थाने में गुमशुदगी की रपट दर्ज करायी थी. आठ रोज पहले प्रेमी गाजोल आया था. उसने बुधवार की शाम को उस समय प्रेमिका पर वार किया जब वह अपने बरामदे में कुछ काम कर रही थी.
खबर लिखे जाने तक इस मामले में गाजोल थाने में किसी भी पक्ष से कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. परिवार और अस्पताल सूत्र के अनुसार प्रेमिका का नाम रत्ना मंडल (18) है. वह रामचंद्र साहा बालिका विद्यालय की 11वीं की छात्रा है. वहीं, आरोपी प्रेमी दीपंकर विश्वास (20) गाजोल ब्लॉक के मयनार चम्पादिघी का निवासी है.
उधर, प्रेमिका को गंभीर रुप से जख्मी करने के बाद प्रेमी ने भी अपने गले पर ब्लेड चलाकर आत्महत्या की कोशिश की. जानकारी मिलने पर पुलिस ने उसकी तलाश कर देखा कि वह भी गंभीर हालत में है जिसके बाद उसे गाजोल ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया.
बाद में उसे मालदा जिला अस्पताल में स्थानांतरित किया गया. उधर, प्रेमिका के परिवारवालों के आरोपों से इंकार करते हुए प्रेमी की मां ने बताया कि सब कुछ इसी लड़की के चलते हुआ है. वह एक माह नहीं बल्कि करीब डेढ़ साल से उनके बेटे के साथ दिल्ली में रहती थी. बेटा वहां केबल का काम करता है.

Next Article

Exit mobile version