मालदा : मरीज की मौत के बाद नाराज लोगों का हंगामा, तोड़फोड़

चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का आरोप चिकित्सकों से बदतमीजी, लापरवाही से मौत की शिकायत दर्ज पुलिस बल व रैफ के जवानों ने स्थिति को संभाला मालदा : एक बार फिर इलाज में लापरवाही के चलते मरीज की मौत के आरोप के बीच चांचल सुपर स्पेशलियटी अस्पताल में मरीज के परिजनों ने जमकर तांडव मचाया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2018 4:51 AM

चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का आरोप

चिकित्सकों से बदतमीजी, लापरवाही से मौत की शिकायत दर्ज

पुलिस बल व रैफ के जवानों ने स्थिति को संभाला

मालदा : एक बार फिर इलाज में लापरवाही के चलते मरीज की मौत के आरोप के बीच चांचल सुपर स्पेशलियटी अस्पताल में मरीज के परिजनों ने जमकर तांडव मचाया. बाद में मौके पर पहुंचे पुलिस बल और रैफ के जवानों ने स्थिति को नियंत्रित किया. वहीं, मरीज के परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए चांचल थाना पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने घटना की जांच शुरु कर दी है.

जानकारी अनुसार मंगलवार की रात आठ बजे के करीब हरिश्चंद्रपुर थानांतर्गत रहमतपुर गांव के निवासी 30 वर्षीय सद्दाम होसेन को सीने में दर्द की शिकायत के बाद चांचल सुपर स्पेशलियटी अस्पताल में भर्ती कराया.

आरोप है कि मरीज को भर्ती कराये जाने के बाद आधे घंटे तक उसके इलाज के लिये कोई उपाय नहीं किया गया जिसके बाद मरीज की मौत हो गयी. उसके बाद मरीज के परिजन भड़क गये और उन्होंने अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ करना शुरु किया. इस दौरान वहां रखे फर्नीचर, ऑक्सीजन सिलिंडर और रेफ्रिजरेटर क्षतिग्रस्त कर दिये गये. खौफ के मारे अस्पताल के मरीज भागने लगे. आरोप है कि इस दौरान चिकित्सकों और नर्सों को प्रताड़ित भी किया गया.

इसकी सूचना मिलने पर एसडीपीओ सजलकांति विश्वास और आईसी सुकुमार मिश्र के नेतृत्व में विशाल पुलिस बल और रैफ के जवानों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. मारपीट में मरीज सद्दाम होसेन के परिवार का एक सदस्य भी जख्मी हुआ है. उसे मालदा मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में भर्ती किया गया है.

एसडीपीओ सजलकांति विश्वास ने बताया कि महकमा अस्पताल प्रबंधन ने सरकारी संपत्ति की लूटपाट और तोड़फोड़ किये जाने संबंधी शिकायत दर्ज करायी है. चांचल थाना पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version