जंगली जानवरों से परेशान चाय बागानवासी
हाथी ने तोड़ा आंगनवाड़ी केंद्र, पिंजड़े में फंसा तेंदुआ कालचीनी : हाथी के हमले से एक आंगनवाड़ी केंद्र व एक दुकान पूरी तरह से टूट फूट गया. बुधवार देर रात कालचीनी ब्लॉक के भाटपाड़ा चाय बागान के खापड़ा लाइन में बक्सा जंगल से एक हाथी घुस आया. इलाके के राम लामा की दुकान को तोड़ते […]
हाथी ने तोड़ा आंगनवाड़ी केंद्र, पिंजड़े में फंसा तेंदुआ
कालचीनी : हाथी के हमले से एक आंगनवाड़ी केंद्र व एक दुकान पूरी तरह से टूट फूट गया. बुधवार देर रात कालचीनी ब्लॉक के भाटपाड़ा चाय बागान के खापड़ा लाइन में बक्सा जंगल से एक हाथी घुस आया. इलाके के राम लामा की दुकान को तोड़ते हुए वह आंगनवाड़ी केंद्र की ओर बढ़ा. वहां तोड़फोड़ मचाने के बाद तड़के जंगल लौट गया.
वहीं दूसरी ओर बीच चाय बागान में वन विभाग के लगाये गये पिंजड़े में गुरुवार की सुबह एक तेंदुआ फंसा गया. यह एक व्यस्क नर तेंदुआ था. कई दिनों से बीच चाय बागान में तेंदुए ने उपद्रव मचा रखा था. इसकी सूचना पर वन विभाग ने चाय बागान में पिंजड़ा लगाया था. चाय बागान श्रमिकों ने पिंजड़े में तेंदुए को देखकर वन विभाग को इसकी सूचना दी. नीलपाड़ा रेंज के वनकर्मी व अधिकारी घटनास्थल से तेंदुए को बरामद कर ले गये.