सिलीगुड़ी : …..जब सुपरस्टार रजनीकांत से मिले पर्यटन मंत्री गौतम देव, जानिए क्या हुई बात
सिलीगुड़ी : पहली बार दार्जिलिंग पधारे तमिल व हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत के साथ राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने मुलाकात की. गुरुवार शाम करीब चार बजे मंत्री कर्सियांग में उनसे मिले. मंत्री ने गुलदस्ता और उपहार देकर उनका अभिनंदन किया. रजनीकांत के साथ मंत्री ने करीब 15 मिनट तक चर्चा की. पत्रकारों […]
सिलीगुड़ी : पहली बार दार्जिलिंग पधारे तमिल व हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत के साथ राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने मुलाकात की. गुरुवार शाम करीब चार बजे मंत्री कर्सियांग में उनसे मिले.
मंत्री ने गुलदस्ता और उपहार देकर उनका अभिनंदन किया. रजनीकांत के साथ मंत्री ने करीब 15 मिनट तक चर्चा की. पत्रकारों को संबोधित करते हुए गौतम देव ने बताया कि दार्जिलिंग में सिनेमा के इतने बड़े सुपरस्टार की शूटिंग होने से यहां पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा. रजनीकांत की फिल्मों का देश के साथ विदेशों में भी काफी क्रेज है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार शूटिंग में पर्यटन विभाग हर संभव सहायता उपलब्ध करायेगा. साथ ही इसका फायदा उठाते हुए दार्जिलिंग और कर्सियांग के पर्यटन को प्रमोट किया जायेगा.
रजनीकांत ने भी दार्जिलिंग और कर्सियांग के प्राकृतिक सौंदर्य, मौसम के साथ यहां के लोगों की काफी तारीफ की. उन्होंने कहा कि वे पहली बार पहाड़ों की रानी दार्जिलिंग की प्राकृतिक छटा वह रूबरू देख रहे हैं.
यहां आकर उन्हें बहुत अच्छा लगा है. रजनीकांत गत 6 जून को सन प्रोडक्शन के बैनर तले निर्माणाधीन एक फिल्म की शूटिंग के लिए कर्सियांग पहुंचे हैं. कर्सियांग के बाद करीब 30 दिन की शूटिंग दार्जिलिंग में भी होनी है.