23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलपाईगुड़ी : फिर बंद हुआ डंकन्स का डिमडिमा चाय बागान, सोमवार को प्रबंधन व श्रमिक पक्ष में होगी वार्ता

तीन साल की बंदी के बाद हो माह पहले खुला था जलपाईगुड़ी/ वीरपाड़ा : खुलने के दो माह बाद ही बंद हो गया वीरपाड़ा का डंकन्स समूह का डिमडिमा चाय बागान. श्रमिकों ने गुरुवार को बताया कि उन्होंने बागान कार्यालय में जाकर देखा तो मैनेजर सहित प्रबंधन पक्ष का कोई अधिकारी वहां मौजूद नहीं था. […]

तीन साल की बंदी के बाद हो माह पहले खुला था
जलपाईगुड़ी/ वीरपाड़ा : खुलने के दो माह बाद ही बंद हो गया वीरपाड़ा का डंकन्स समूह का डिमडिमा चाय बागान. श्रमिकों ने गुरुवार को बताया कि उन्होंने बागान कार्यालय में जाकर देखा तो मैनेजर सहित प्रबंधन पक्ष का कोई अधिकारी वहां मौजूद नहीं था. प्रबंधन के लोग बिना नोटिस लगाये बुधवार रात को ही बागान छोड़कर चले गये.
बागान बंद होने से तोड़ी गयी चाय पत्तियों को लेकर श्रमिक पसोपेश में पड़ गये. जब इसकी शिकायत लेबर वेलफेयर ऑफिसर से की गयी तो उन्होंने पत्ती को वीरपाड़ा चाय बागान में भिजवाने की व्यवस्था करायी. श्रम अधिकारी ने बताया कि आगामी सोमवार को प्रबंधन और श्रमिक पक्षों के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी, जिसमें बागान खुलवाने पर विचार किया जायेगा. फिलहाल काम बंद रहेगा. डिमडिमा चाय बागान बंद होने से वहां काम करने वाले 1600 श्रमिक बेरोजगार हो गये हैं.
जानकारी के अनुसार, करीब तीन साल तक बंद रहने के बाद विगत 9 मार्च को डिमडिमा चाय बागान खोला गया था. चाय बागान के स्टाफ सिद्धार्थ सान्याल ने बताया कि बागान श्रमिकों का दो पाक्षिक वेतन और कर्मचारियों का मई का वेतन बकाया था. इनका भुगतान विगत 7 जून को किया जाना था.
लेकिन मुख्य डाकघर से रकम नहीं आ सकने के चलते प्रबंधन वेतन का भुगतान नहीं कर सका. उसके बाद छह रोज तक रकम के इंतजार के बाद प्रबंधन के लोग बागान छोड़कर चले गये. वीरपाड़ा के सहायक श्रमायुक्त (एएलसी) राजू दत्त ने बताया कि बागान खुलवाने के लिये आगामी सोमवार को द्विपक्षीय बैठक बुलायी गयी है. वहीं, आदिवासी विकास परिषद के ब्लॉक अध्यक्ष और उसके श्रमिक संगठन पीटीडब्ल्यूयू के सह-सचिव पीटर मिंज ने कहा कि बागान के श्रमिकों का वेतन नहीं दे सकने के चलते प्रबंधन के लोग बागान छोड़कर चले गये हैं. संगठन हालात पर नजर रख रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें