बस पलटने से 11 यात्री घायल

मयनागुड़ी : यात्रियों से भरी एक गैरसरकारी बस अन्य एक वाहन को ओवरटेक करने के दौरान अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस घटना में बस में सवार 11 यात्री घायल हुए हैं. रविवार की सुबह यह घटना मयनागुड़ी-धूपगुड़ी एनएच-31 पर मयनागुड़ी बीडीओ ऑफिस के सामने घटी है. पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायल यात्रियों को खिड़कियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2018 2:02 AM
मयनागुड़ी : यात्रियों से भरी एक गैरसरकारी बस अन्य एक वाहन को ओवरटेक करने के दौरान अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस घटना में बस में सवार 11 यात्री घायल हुए हैं. रविवार की सुबह यह घटना मयनागुड़ी-धूपगुड़ी एनएच-31 पर मयनागुड़ी बीडीओ ऑफिस के सामने घटी है. पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायल यात्रियों को खिड़कियों के शीशे तोड़कर बाहर निकाला.
उसके बाद उन्हें मयनागुड़ी ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद छोड़ दिया गया. सभी घायल बेलाकोवा और फालाकाटा के निवासी हैं. उल्लेखनीय है कि बस नंबर डब्लूबी-76/9361 वीरपाड़ा से मयनागुड़ी होते हुए जलपाईगुड़ी जा रही थी. उस समय बस में 25-26 यात्री सवार थे. घटना के बाद से ही बस का चालक और खलासी फरार हैं.
यात्री और मयनागुड़ी के टेकाटुली बाशिलारडांगा निवासी और 12वीं का छात्र कार्तिक दास और धूपगुड़ी निवासी सीताराम पुरी और बेलाकोवा निवासी जीवन उरांव, प्रताप देव ने बताया कि एक वाहन को ओवरटेक करने के दौरान बस अनियंत्रित होकर पलट गयी. उस समय सड़क का निर्माण चलने के चलते सड़क पर रखी मिट्टी के चलते गनीतम रहा. हालांकि ज्यादा नुकसान हो सकता था. घटना के बाद मयनागुड़ी के ट्रैफिक ओसी फजरुल हक और हाई-वे ट्रैफिक ओसी मुस्तफा होसेन पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version