सर्विस टैक्स पर सेमिनार का आयोजन

सिलीगुड़ी: इंस्टीच्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की सिलीगुड़ी शाखा ने यहां तीनबत्ती मोड़ स्थित आईसीएआई भवन में सर्विस टैक्स पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया. मुख्य वक्ता के रूप में नई दिल्ली से आये सी.ए. पंकज एस जैन तथा बिपिन कुमार वर्मा उपस्थित थे. दोनों ने ही सर्विस टैक्स की देनदारी, बिल्डरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2014 8:57 AM

सिलीगुड़ी: इंस्टीच्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की सिलीगुड़ी शाखा ने यहां तीनबत्ती मोड़ स्थित आईसीएआई भवन में सर्विस टैक्स पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया. मुख्य वक्ता के रूप में नई दिल्ली से आये सी.ए. पंकज एस जैन तथा बिपिन कुमार वर्मा उपस्थित थे.

दोनों ने ही सर्विस टैक्स की देनदारी, बिल्डरों पर लगने वाले टैक्स, रिभर्स चार्ज की व्यवस्था तथा सर्विस टैक्स के ऑडिट रिपोर्ट एवं विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.

इस मौके पर आईसीएआई के सिलीगुड़ी ब्रांच के चेयरमैन सी.ए. संजय गोयल ने कहा कि आज के दिन में करदाताओं को सर्विस टैक्स के सभी नियम एवं कानूनों की व्यापक जानकारी होनी चाहिए. उन्होंन आगे कहा कि आईसीएआई के सिलीगुड़ी ब्रांच में सर्विस टैक्स से जुड़ी तमाम पहलुओं की जानकारी उपलब्ध करायी जाती है. इस मौके पर सी.ए. नरेश अग्रवाल ने भी अपने विचार रखे. सेमिनार में सिलीगुड़ी, सिक्किम, नेपाल, मालदा, कोलकाता तथा आसपास के इलाकों के कई सी.ए. शामिल हुए. इनमें संजय दास, मनीष गोयल, प्रकाश अग्रवाल, अनिल मित्तल, नेहा अग्रवाल, हर्षित अग्रवाल, पी.सी. बसु तथा एल.बी. प्रसाद का नाम उल्लेखनीय है.

Next Article

Exit mobile version