कोई भूतिया चक्कर तो नहीं… मेडिकल कॉलेज का टिकट काउंटर बना रहस्यमय

किसी के रात गुजारने की संभावना फर्श पर बिछी मिली चादर सिगरेट के जले टुकड़े भी पाये गये पुलिस को दी गयी पूरी जानकारी रहस्य से पर्दा उठाने की मांग सिलीगुड़ी. उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के नव निर्मित टिकट काउंटर के कमरे में कोई अनजान रात जरूर गुजारता है. यह चर्चा मेडिकल कॉलेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2018 2:04 AM
  • किसी के रात गुजारने की संभावना
  • फर्श पर बिछी मिली चादर
  • सिगरेट के जले टुकड़े भी पाये गये
  • पुलिस को दी गयी पूरी जानकारी
  • रहस्य से पर्दा उठाने की मांग
सिलीगुड़ी. उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के नव निर्मित टिकट काउंटर के कमरे में कोई अनजान रात जरूर गुजारता है. यह चर्चा मेडिकल कॉलेज व आस-पास के लोगों की जुबां पर लगातार चल रही है. सोमवार सुबह फिर से एक घटना ने उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को अचरज में डाल दिया. रविवार की रात भी टिकट काउंटर के कमरे में किसी के रात गुजारने के प्रमाण मिले है. मेडिकल प्रबंधन ने पुलिस को मामला जानकारी देकर मामले का रहस्य सामने लाने की दरख्वास्त की है.
यहां उल्लेखनीय है कि बीते 9 जून को पहली बार टिकट काउंटर के कमरे में रहस्य पाया गया था. 9 जून की सुबह जब कर्मचारियों ने कमरे का ताला खोलकर भीतर प्रवेश किया तो किसी के रात गुजारने के प्रमाण मिले थे. कमरे की फर्श पर एक चादर बिछा हुआ था. कुर्सी का गद्दा तकिये का भांति इस्तेमाल किया गया था. कमरे में सिगरेट के टुकड़े व राख भी पाये गये थे. कमरे की स्थिति देखकर यह साफ मालूम हो रहा था कि किसी ने यहां रात गुजारी है. लेकिन तालाबंद कमरे में प्रवेश कर रात गुजारना तथा सुबह प्रमाण छोड़कर फिर से कमरे को तालाबंद कर चाबी को यथा स्थान पर रखना ने किसी रहस्य की ओर इशारा किया था.
पुलिस उस मामले की जांच कर रही है. अभी व मामला सुलझा भी नहीं था कि सोमवार की सुबह फिर से वही नजारा उसी कमरे में दिखा. उस कमरे में दो दरवाजे हैं. काउंटर बंद होने के बाद दोनो दरवाजे पर ताले लगाये जाते हैं. ताले की एक चाबी वार्ड मास्टर के कार्यालय में तथा दूसरी काउंटर के कर्मचारी साथ ले जाते हैं. 9 जून और बीते रविवार की रात भी चाबी यथा स्थान पर ही थी. लेकिन सोमवार की सुबह जब कर्मचारी ने दरवाजा खोला तो फर्श पर एक चादर बिछा हुआ थ. और कुर्सी के गद्दे को तकिये के रूप में इस्तेमाल किया गया था. इसके अलावे कमरे में रखी कम्प्यूटर व प्रिंटर के साथ भी छेड़छाड़ पाया गया. जानकारी मिलते ही मेडिकल अधीक्षक डा. कौशिक समाजदार भी मौके पर पहुंचे.
पुलिस को भी जानकारी दी गयी. आज की घटना का विशेष रूप से प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी. लेकिन मेडिकल अधीक्षक ने पुलिस से रहस्य को जल्द से जल्द उजागर करने का निवेदन किया. पुलिस की जांच डेड एंड तक पहुंच गयी है. सीसीटीवी कैमरे न होने की वजह से पुलिस मामले के इर्द-गिर्द गोल-गोल चक्कर मार रही है.

Next Article

Exit mobile version