10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेल चोरों के खिलाफ अभियान,पांच गिरफ्तार

सिलीगुड़ी : इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) से तेल चुराकर गोरख धंधा चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट की न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस ने 3500 लीटर तेल जब्त किया है. इस अभियान में तेल चोरी के कारोबार से जुड़े पांच लोगों की गिरफ्तारी भी हुयी है. आरोपियों को मंगलवार जलपाईगुड़ी जिला […]

सिलीगुड़ी : इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) से तेल चुराकर गोरख धंधा चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट की न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस ने 3500 लीटर तेल जब्त किया है. इस अभियान में तेल चोरी के कारोबार से जुड़े पांच लोगों की गिरफ्तारी भी हुयी है. आरोपियों को मंगलवार जलपाईगुड़ी जिला अदालत में पेश किया जायेगा. गिरफ्तार आरोपियों में मुकुल सुत्रधर, निरंजन भौमिक, गणेश मल्लिक, मामा मंडल व ताबू घोष शामिल हैं.
तेल चोरी कारोबारियों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चलाती रही है. इससे पहले भी कई बार आईओसी के आस-पास भक्तिनगर इलाके में पुलिस ने अभियान चलाकर भारी मात्रा में चोरी का तेल बरामद किया है. कई आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुयी है लेकिन तेल चोरी का गोरखधंधा रूकने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस ने फिर से अभियान चलाया. भक्तिनगर इलाके के कई घरों में छापेमारी कर पुलिस ने भारी मात्रा में पेट्रोल, डीजल व कैरोसीन बरामद किया है.
इस अभियान में कई घरों में तेल का कुंआ भी मिला है. पुलिस ने कुंए से तेल निकालकर पुलिस ने उसे बंद कर दिया है. न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस ने बताया कि आज से अभियान में कुल 3500 लीटर तेल जब्त किया गया है. साथ ही दो बोलेरो गाड़ी भी जब्त हुयी है. चोरी का तेल रखने के लिए घरों में बनाये गये कई कुओं को बंद करने के साथ कई गुमटियों को भी तोड़ दिया गया है. तेल चोरी के कारोबार से जुड़े पांच लोगों की गिरफ्तारी हुयी है.
सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के डिप्टी पुलिस कमिश्नर गौरव लाल ने बताया कि भारी मात्रा में चोरी का तेल बरामद हुआ है. पांच लोगों की गिरफ्तारी भी हुयी है. न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें