हरेक जिले में रहेगी नि:शुल्क एम्बुलेंस सेवा
बालुरघाट : राज्य में चिकित्सकीय सेवा को बेहतर करने के लिये राज्य सरकार ने अनूठी योजना के तहत हर जिले में नि:शुल्क एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध कराने की योजना शुरु की है. इसके तहत प्रत्येक जिले के एसपी के दायित्व में सीसीयूयुक्त एम्बुलेंस रहेगी. सोमवार को बालुरघाट स्थित जिला अस्पताल में एक कार्यक्रम के जरिये ‘ […]
बालुरघाट : राज्य में चिकित्सकीय सेवा को बेहतर करने के लिये राज्य सरकार ने अनूठी योजना के तहत हर जिले में नि:शुल्क एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध कराने की योजना शुरु की है. इसके तहत प्रत्येक जिले के एसपी के दायित्व में सीसीयूयुक्त एम्बुलेंस रहेगी. सोमवार को बालुरघाट स्थित जिला अस्पताल में एक कार्यक्रम के जरिये ‘ ग्लान ‘ नामक एम्बुलेंस सेवा का आरंभ किया गया.
इस अवसर पर जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी सुकुमार दे और अस्पताल अधीक्षक तपन मंडल की मौजूदगी रही. जिला स्वास्थ्य विभाग के सूत्र के अनुसार जिला अस्पताल के सीसीयू में भर्ती गरीब मरीजों के लिये उन्नत चिकित्सा के लिये बाहर ले जाने के लिये यह एम्बुलेंस बाहर ले जायेगी. इस व्यवस्था के लिये 10 सिविक वॉलेंटियरों को प्रशिक्षित किया जायेगा जिनमें चार महिलाएं और छह पुरुष रहेंगे. यह प्रशिक्षण अगले एक सप्ताह तक चलेगा. एम्बुलेंस जिला एसपी के दायित्व में ही रहेगा.