चुनाव में गोरखालैंड मुद्दे पर ही किसी को समर्थन : राई

क्रामाकपा की बैठक आयोजित लोकसभा चुनाव पर हुई चर्चा भाजपा से दूरी बनाने का एलान दार्जिलिंग: दार्जिलिंग स्थित स्थानीय क्रामाकपा के केंद्रीय कार्यालय में पार्टी की एक बैठक सोमवार को आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष व पूर्व सांसद आरबी राई ने की. उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जो राष्ट्रीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2018 2:18 AM
क्रामाकपा की बैठक आयोजित
लोकसभा चुनाव पर हुई चर्चा
भाजपा से दूरी बनाने का एलान
दार्जिलिंग: दार्जिलिंग स्थित स्थानीय क्रामाकपा के केंद्रीय कार्यालय में पार्टी की एक बैठक सोमवार को आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष व पूर्व सांसद आरबी राई ने की. उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जो राष्ट्रीय पार्टी अपने चुनावी घोषणापत्र में गोरखालैंड मुद्दा को शामिल करेगी, उसे आगामी लोकसभा चुनाव मे क्रामाकपा समर्थन देने पर विचार कर सकती है.
क्रामाकपा के केन्द्रीय कार्यालय में केंद्रीय कमेटी की इस सभा में 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के बारे में भी विशेष चर्चा की गयी. उन्होंने कहा कि भारतीय गोर्खाओं ने पिछले काफी सालों से अपनी जातीय पहचान और राजनीतिक सुरक्षा की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी को दो-दो बार दार्जिलिंग लोकसभा सीट से विजयी बनाया. लेकिन भाजपा ने गोर्खाओं के लिये कुछ भी नही किया. जिसके कारण पहाड के राजनीतिक दलों ने भाजपा से अपनी दूरी बनाये रखने का मन बनाया है.
क्रामाकपा केन्द्रीय कमेटी की सभा में निर्णय लिया गया कि लोकसभा चुनाव में जो राष्ट्रीय दल गोरखालैंड मुद्दे को चुनावी घोषणापत्र में शामिल करेगी, उसी दल को समर्थन देने पर विचार किया जायेगा. ऐसा नहीं होने पर क्रामाकपा चुनावी रणभूमि में उतरने का विचार कर सकती है. आयोजित सभा में पर्जा पट्टा को लेकर भी चर्चा की गयी. क्रामाकपा अध्यक्ष आरवी राई ने कहा कि चाय बगानों में सदियों से निवास करते आ रहे लोगों को घर एवं जमीन का पर्जा पट्टा मिलना चाहिये. इसके लिये सरकार से नियम के तहत कदम उठाने की मांग भी की है.

Next Article

Exit mobile version