मातम में बदली शादी की खुशी, शादी के दिन दूल्हे ने की आत्महत्या
मालदा : जिले के हरिशचंद्रपुर थाना के कनुआ गांव में शादी वाले घर में उस समय कोहराम मच गया, जब दूल्हे ने शादी से पहले ही खुद को फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया. इस घटना के बाद परिवार में अफरा-तफरी मची हुई है. बारात जाने से पहले दूल्हे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर […]
मालदा : जिले के हरिशचंद्रपुर थाना के कनुआ गांव में शादी वाले घर में उस समय कोहराम मच गया, जब दूल्हे ने शादी से पहले ही खुद को फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया. इस घटना के बाद परिवार में अफरा-तफरी मची हुई है. बारात जाने से पहले दूल्हे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली यह परिवार में चर्चा का विषय बना हुआ है. सोमवार की सुबह कमरे से दूल्हे का लटकता शव बरामद किया गया.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम मोहन सरकार (27) है. सुबह जब घरवालों ने मोहन सरकार को काफी बुलाने पर कमरे के अंदर से जबाव नहीं मिला. तब लोगों ने खिड़की से अंदर झांका तो देखा की वह कमरे के छत से लटक रहा है. मामले की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बरामद किया. प्राथमिक पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि मृतक मोहन सरकार पेशे से दिहाड़ी मजदूर था. रविवार की रात सोने से पहले मोहन सरकार की होने वाली पत्नी के साथ उसकी काफी देर तक बातचीत हुई. इसके बाद ही आत्महत्या की घटना घटी है.
पुलिस मोबाइल को जब्त कर जांच पड़ताल कर रही है. मृतक के परिवार का आरोप है कि वधू पक्ष की ओर से कुछ ऐसी बातें हुई होगी जिससे लड़का आत्महत्या के लिये बाध्य हो गया. मृतक के रिश्तेदार छविलाल सरकार ने बताया कि रात में सभी लोगों ने एकसाथ बैठकर सौहार्दपूर्ण माहौल में बातचीत की. सुबह शादी के लिए जानेवाले थे. लेकिन अचानक उसने ऐसा क्यों किया यह समझ से परे है. हरिश्चंद्रपुर थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.