22 को सिलीगुड़ी आयेंगे साधन पांडे

सिलीगुड़ी : राज्य के उपभोक्ता मामलों के मंत्री साधन पांडे इस महीने की 22 तारीख को सिलीगुड़ी आ रहे हैं. वह यहां राज्य उपभोक्ता अदालत के सर्किट बेंच का उद्घाटन करेंगे. यह जानकारी सिलीगुड़ी के सब-डिवीजनल सूचना एवं संस्कृति अधिकारी नितेन छेत्री ने दी. उन्होंने बताया है कि पश्चिम बंगाल राज्य उपभोक्ता अदालत के सर्किट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2018 2:50 AM
सिलीगुड़ी : राज्य के उपभोक्ता मामलों के मंत्री साधन पांडे इस महीने की 22 तारीख को सिलीगुड़ी आ रहे हैं. वह यहां राज्य उपभोक्ता अदालत के सर्किट बेंच का उद्घाटन करेंगे. यह जानकारी सिलीगुड़ी के सब-डिवीजनल सूचना एवं संस्कृति अधिकारी नितेन छेत्री ने दी. उन्होंने बताया है कि पश्चिम बंगाल राज्य उपभोक्ता अदालत के सर्किट बेंच का उद्घाटन शहर के सेवक रोड स्थित शहीद भगत सिंह कॉम्लेक्स में होगा. सर्किट बेंच के निर्माण कार्य की तैयारी जोर-शोर से चल रही है.
इस अवसर पर राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव, वन मंत्री विनय कृष्ण बर्मन, उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवीन्द्रनाथ घोष, राज्यसभा की सांसद शांता छेत्री, एसजेडीए के चेयरमैन तथा विधायक सौरभ चक्रवर्ती भी उपस्थित होंगे. इसके अलावा जीटीए के चेयरमैन विनय तामांग तथा वाइस चेयरमैन अनित थापा भी इस मौके पर उपस्थित रहेंगे. उपभोक्ता मामलों के विभाग की सचिव नीलम मीणा सहित कई अन्य विभागीय अधिकारी भी उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहेंगे. यहां उल्लेखनीय है कि सिलीगुड़ी सहित पूरे उत्तर बंगाल के उपभोक्ताओं को इस सर्किट बेंच के खुल जाने से काफी लाभ होगा. अभी तक राज्य स्तर के जितने उपभोक्ता मामलों के मुकदमे होते हैं उसकी सुनवाई कोलकाता में होती है. इस सर्किट बेंच के खुल जाने के बाद उपभोक्ताओं से संबंधित बड़े मामलों की सुनवाई भी सिलीगुड़ी में हो सकेगी. पिछले कई महीनों से सर्किट बेंच का निर्माण कार्य चल रहा है. कुछ महीने पहले निर्माण कार्यों का जायजा लेने के लिए पर्यटन मंत्री ने सर्किट बेंच का दौरा भी किया था. उन्होंने अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की थी.

Next Article

Exit mobile version